रुड़की: खानपुर विधायक उमेश कुमार और प्रणव सिंह चैंपियन विवाद मामले में अब गुर्जर समाज ने भी महापंचायत का ऐलान कर दिया है. दरअसल ये ऐलान गुर्जर समाज के नेता चौधरी वीरेंद्र सिंह ने किया है. जिसके लिए उन्होंने एक वीडियो भी जारी किया है. उन्होंने कहा कि आने वाली 5 फरवरी को सभी गुर्जर समाज के लोग लंढौरा रंग महल में पहुंचे. जहां पर एक महापंचायत का आयोजन किया जाएगा.
गौर है कि खानपुर विधायक उमेश कुमार और पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के बीच का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन कोई न कोई मामला सामने निकल कर आ रहा है. इसी क्रम में अब गुर्जर समाज ने भी लंढौरा में स्थित प्रणव सिंह चैंपियन के रंग महल में महापंचायत का ऐलान कर दिया है. ये महापंचायत आने वाली 5 फरवरी को आयोजित की जाएगी.
इस महापंचायत के लिए गुर्जर नेता चौधरी वीरेंद्र सिंह ने एक वीडियो जारी कर सभी गुर्जर समाज के लोगों से रंग महल लंढौरा में पहुंचने का आह्वान किया गया है. वहीं इससे पहले भी गुर्जर समाज ने 29 जनवरी को महांपचायत का ऐलान किया था. लेकिन बाद में स्थगित कर दिया गया था. हालांकि इसके बावूजद लंढौरा रंग महल में समाज के हजारों लोगों की भारी भीड़ इकठ्ठा हो गई थी. वहीं अब गुर्जर नेताओं ने प्रशासन पर वादाखिलाफी करने का आरोप लगाया है. गुर्जर समाज के लोग प्रणव सिंह चैंपियन की बेल नहीं होने से नाराज हैं.
ये भी पढ़ेंः चैंपियन उमेश कुमार विवाद में राकेश टिकैत की एंट्री, पुलिस में मचा हड़कंप, आनन फानन में लिया एक्शन
ये भी पढ़ेंः राकेश टिकैत सुलझाएंगे चैंपियन-उमेश विवाद, रानी देवयानी से की मुलाकात, जानिये क्या कुछ हुआ