ETV Bharat / state

इधर लड़की वाले करते रहे बारात का इंतजार, उधर जाम में फंस गया दूल्हा, जानें फिर क्या हुआ - GROOM STUCK IN TRAFFIC JAM

हरिद्वार पुरकाजी हाईवे पर जाम में फंसी दूल्हे की कार, दुल्हन करती रही इंतजार.

GROOM STUCK IN TRAFFIC JAM
जाम में फंसी दूल्हे की कार (PHOTO- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 1, 2025, 7:04 PM IST

Updated : Feb 1, 2025, 8:12 PM IST

लक्सर: हरिद्वार के लक्सर में बीते दिन 31 जनवरी को होने वाली सर्व समाज की महापंचायत को होने से तो पुलिस ने टाल दिया. लेकिन इस बीच स्कूली बच्चों, लोगों और आर्मी के जवानों को जाम का सामना करना पड़ा. इसके अलावा एक दूल्हे को भी अपने निकाह के कार्यक्रम स्थल तक पहुंचने में काफी इंतजार करना पड़ा.

दरअसल, हरिद्वार के खानपुर के पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन और वर्तमान विधायक उमेश कुमार के बीच विवाद चल रहा है. इस पर प्रणव सिंह के समर्थकों ने रंग महल लंढौर में गुर्जर समाज द्वारा एक पंचायत की गई थी. इसके जवाब में 31 जनवरी को उमेश कुमार ने सर्व समाज की महापंचायत अपने लक्सर कैंप कार्यालय पर बुलाई थी.

जाम में फंसी दूल्हे की कार (VIDEO- ETV Bharat)

हालांकि, पुलिस ने 36 सर्वसमाज की महापंचायत को रोकने की कार्रवाई की. जिसके तहत पुलिस और प्रशासन ने महापंचायत के लिए आने वाले मार्ग को सील कर दिया. जिस कारण मार्ग पर छोटे-बड़े वाहनों की लंबी लाइन लग गई. इस जाम में लक्सर के सुल्तानपुर गांव निवासी समीर आलम भी फंस गए, जो कि निकाह के लिए बारात लेकर रुड़की जा रहे थे. लेकिन पुरकाजी- हरिद्वार हाईवे पर जाम और भुरनी तिराहे पर बैरिकेड्स लगाए जाने के कारण दूल्हा समेत बाराती जाम में फंस गए.

उधर इंतजार कर रहे लड़की पक्ष लगातार फोन कर रहे थे. ऐसे में दूल्हा और उसके परिजन निकाह में समय से पहुंचने के लिए चिंतित नजर आए. वहीं, उनकी परेशानी को देखते हुए लोगों ने दूल्हा की कार को किसी तरह जाम से निकलवाकर वापस लक्सर-रुड़की हाईवे से रुड़की के लिए रवाना किया.

ये भी पढ़ेंः चैंपियन-उमेश कुमार विवाद: मीटिंग को आए उमेश समर्थकों का बवाल, पुलिस ने लाठी फटकारी, लोगों ने किया पथराव

ये भी पढ़ेंः प्रणव चैंपियन-उमेश कुमार विवाद: हिरासत में लिए गए उमेश कुमार, बैठक पर पुलिस की पैनी नजर

लक्सर: हरिद्वार के लक्सर में बीते दिन 31 जनवरी को होने वाली सर्व समाज की महापंचायत को होने से तो पुलिस ने टाल दिया. लेकिन इस बीच स्कूली बच्चों, लोगों और आर्मी के जवानों को जाम का सामना करना पड़ा. इसके अलावा एक दूल्हे को भी अपने निकाह के कार्यक्रम स्थल तक पहुंचने में काफी इंतजार करना पड़ा.

दरअसल, हरिद्वार के खानपुर के पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन और वर्तमान विधायक उमेश कुमार के बीच विवाद चल रहा है. इस पर प्रणव सिंह के समर्थकों ने रंग महल लंढौर में गुर्जर समाज द्वारा एक पंचायत की गई थी. इसके जवाब में 31 जनवरी को उमेश कुमार ने सर्व समाज की महापंचायत अपने लक्सर कैंप कार्यालय पर बुलाई थी.

जाम में फंसी दूल्हे की कार (VIDEO- ETV Bharat)

हालांकि, पुलिस ने 36 सर्वसमाज की महापंचायत को रोकने की कार्रवाई की. जिसके तहत पुलिस और प्रशासन ने महापंचायत के लिए आने वाले मार्ग को सील कर दिया. जिस कारण मार्ग पर छोटे-बड़े वाहनों की लंबी लाइन लग गई. इस जाम में लक्सर के सुल्तानपुर गांव निवासी समीर आलम भी फंस गए, जो कि निकाह के लिए बारात लेकर रुड़की जा रहे थे. लेकिन पुरकाजी- हरिद्वार हाईवे पर जाम और भुरनी तिराहे पर बैरिकेड्स लगाए जाने के कारण दूल्हा समेत बाराती जाम में फंस गए.

उधर इंतजार कर रहे लड़की पक्ष लगातार फोन कर रहे थे. ऐसे में दूल्हा और उसके परिजन निकाह में समय से पहुंचने के लिए चिंतित नजर आए. वहीं, उनकी परेशानी को देखते हुए लोगों ने दूल्हा की कार को किसी तरह जाम से निकलवाकर वापस लक्सर-रुड़की हाईवे से रुड़की के लिए रवाना किया.

ये भी पढ़ेंः चैंपियन-उमेश कुमार विवाद: मीटिंग को आए उमेश समर्थकों का बवाल, पुलिस ने लाठी फटकारी, लोगों ने किया पथराव

ये भी पढ़ेंः प्रणव चैंपियन-उमेश कुमार विवाद: हिरासत में लिए गए उमेश कुमार, बैठक पर पुलिस की पैनी नजर

Last Updated : Feb 1, 2025, 8:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.