समस्तीपुर:बिहार के समस्तीपुर में बॉयलर फटगया था. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई जाे अब बढ़ कर चार हो गई है. यह हादसा पूसा प्रखंड स्थित पूसा रोड स्थित एक एल्युमीनियम फैक्ट्री में हुई थी.इस घटना में 6 से अधिक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए थे. घटना के बाद फैक्ट्री का प्रबंधन फरार हो गया है. इस घटना को लेकर मलिक संचालक के खिलाफ वैनी थाने में मामला भी दर्ज किया गया है.
फैक्ट्री का बॉयलर फटने से चार की मौत: समस्तीपुर जिला पुलिस कप्तान के कार्यालय से शुक्रवार संध्या एक प्रेस रिलीज जारी किया गया है. पुलिस कप्तान अशोक मिश्रा ने बताया कि 15 जनवरी को वैनी थाना अंतर्गत एल्युमिनियम फैक्ट्री में बॉयलर फट जाने के कारण दो व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई थी. दो व्यक्तियों को इलाज के दौरान हायर सेंटर में मौत हो गई. मरने वालों में की संख्या अब तक कुल चार हो गई है.
चारों शवों की हुई पहचान:बॉयलर फटने के दौरान घटनास्थल पर ही दो व्यक्ति की मौत हुई थी. उनकी भी पहचान हो गई है. मृतक की पहचान संजय उर्फ जगन्नाथ मुखर्जी पिता बलाई मुखर्जी, सुंदरपुर नाव गाछी बेला थाना यूनिवर्सिटी दरभंगा, 45 वर्षीय चंदेश्वर राय पिता स्वर्गीय योगेंद्र राय, कांच कजरा थाना कजरा, मुजफ्फरपुर, जतिन ललित कुमार पिता इंद्रदेव राय घर किशनपुर थाना वैशाली और 40 वर्षीय ज्योतिष का पिता जगदीश साह कबीर चक मथुरापुर, वैशाली के रूप में की गई है.