बिहार

bihar

ETV Bharat / state

समस्तीपुर बॉयलर ब्लास्ट में मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई चार, फैक्ट्री के मालिक पर केस दर्ज - BOILER BLAST

समस्तीपुर में एल्युमीनियम फैक्ट्री का बॉयलर फटने से मरने वालों की संख्या चार हो गई है. पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है.

एल्युमीनियम फैक्ट्री फटने के बाद लोगों की भीड़
एल्युमीनियम फैक्ट्री फटने के बाद लोगों की भीड़ (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 16, 2025, 10:40 PM IST

समस्तीपुर:बिहार के समस्तीपुर में बॉयलर फटगया था. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई जाे अब बढ़ कर चार हो गई है. यह हादसा पूसा प्रखंड स्थित पूसा रोड स्थित एक एल्युमीनियम फैक्ट्री में हुई थी.इस घटना में 6 से अधिक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए थे. घटना के बाद फैक्ट्री का प्रबंधन फरार हो गया है. इस घटना को लेकर मलिक संचालक के खिलाफ वैनी थाने में मामला भी दर्ज किया गया है.

फैक्ट्री का बॉयलर फटने से चार की मौत: समस्तीपुर जिला पुलिस कप्तान के कार्यालय से शुक्रवार संध्या एक प्रेस रिलीज जारी किया गया है. पुलिस कप्तान अशोक मिश्रा ने बताया कि 15 जनवरी को वैनी थाना अंतर्गत एल्युमिनियम फैक्ट्री में बॉयलर फट जाने के कारण दो व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई थी. दो व्यक्तियों को इलाज के दौरान हायर सेंटर में मौत हो गई. मरने वालों में की संख्या अब तक कुल चार हो गई है.

एल्युमीनियम फैक्ट्री की जांच करते पदाधिकारी (ETV Bharat)

चारों शवों की हुई पहचान:बॉयलर फटने के दौरान घटनास्थल पर ही दो व्यक्ति की मौत हुई थी. उनकी भी पहचान हो गई है. मृतक की पहचान संजय उर्फ जगन्नाथ मुखर्जी पिता बलाई मुखर्जी, सुंदरपुर नाव गाछी बेला थाना यूनिवर्सिटी दरभंगा, 45 वर्षीय चंदेश्वर राय पिता स्वर्गीय योगेंद्र राय, कांच कजरा थाना कजरा, मुजफ्फरपुर, जतिन ललित कुमार पिता इंद्रदेव राय घर किशनपुर थाना वैशाली और 40 वर्षीय ज्योतिष का पिता जगदीश साह कबीर चक मथुरापुर, वैशाली के रूप में की गई है.

पुलिस कर रही जांच: फैक्ट्री में बॉयलर ब्लॉस्ट में जख्मी दो लोग राजबल्लभ भगत पिता बिंदा भगत जिला हुगली पश्चिम बंगाल, पवन कुमार सिंह दिगंबरा थाना वैनी जिला समस्तीपुर का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. घटनास्थल को सुरक्षित रखा गया है. सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है.

समस्तीपुर में एल्युमीनियम फैक्ट्री (ETV Bharat)

"पुलिस के द्वारा फैक्ट्री को अपनी कब्जे में लेते हुए सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है. मालिक एवं मैनेजर की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस की एक टीम के द्वारा छापेमारी भी की जा रही है."-अशोक मिश्रा, पुलिस कप्तान

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details