गोरखपुर :गोरखपुर में भाजपा के विधायक और जनप्रतिनिधि अपने जान के खतरे को लेकर लगातार बयान जारी कर रहे हैं. भाजपा विधायक फतेह बहादुर सिंह के बाद अब चौरी चौरा विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक सरवन निषाद ने जिला प्रशासन पर आरोप लगाया है कि दो बार जान माल की धमकी मिलने के बाद भी जिला प्रशासन ने मनमाने तरीके से उन्हें दी गई सुरक्षा को हटा लिया है.
विधायक सरवन निषाद ने अपना यह बयान मीडिया में जारी करते हुए कहा है कि गोरखपुर का जिला प्रशासन उनकी समस्या को गंभीरता से नहीं ले रहा है. ऐसे में वे अपना मामला मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समक्ष रखेंगे. उन्होंने आरोप लगाया है कि गोरखपुर की पुलिस भाजपा कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न करने से बाज नहीं आ रही है. वहीं जनप्रतिनिधियों की सुरक्षा को लेकर भी गंभीर नहीं है.
सरवन निषाद, निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय निषाद के पुत्र हैं. वह भाजपा के टिकट पर 2022 के विधानसभा चुनाव में चौरी चौरा विधानसभा क्षेत्र से विधायक चुने गए हैं. प्रशासन के ऊपर उन्होंने अपनी सुरक्षा हटाए जाने के आरोप लगाकर प्रशासन की कार्यशैली को एक बार फिर कठघरे में खड़ा कर दिया है. इससे पहले कैंपियरगंज के विधायक फतेह बहादुर सिंह ने अपनी जान की सुरक्षा की गुहार लगाई है.