चूरू. कहते हैं, प्यार अंधा होता है जो उम्र और हालात नहीं देखता. वो तो हो जाता है....कुछ ऐसा ही मामला सामने आया राजस्थान के चूरू से, जहां एक युवक और युवती ने घर से भागकर लव मैरिज कर ली. लेकिन इसकी सूचना जैसे ही दोनों के परिजनों को मिली तो प्रेमी जोड़े को जान से मारने की धमकियां मिलने लगीं.
प्रेमी युगल ने एसपी दफ्तर पहुंच एसपी से सुरक्षा की गुहार लगाई है. एसपी दफ्तर में युवक ने बताया कि वह ट्यूबवेल खुदाई का काम करता है. करीब एक साल पहले गांव के खेत में ट्यूबवेल खोदने गया था. इसी दौरान पड़ोस के खेत में ढाणी में चाय पीने गया था. वहां उसकी मुलाकात 20 वर्षीय युवती से हुई और दोनों ही एक दूसरे को पसंद करने लगे और दोनों का प्यार परवान चढ़ने लगा.
पढे़ं :प्रेम-विवाह करने वाली बेटी को लेने पहुंचा पिता, तो प्रेमी के परिजनों ने पिता को पीट- पीटकर मार डाला - Murder in Banswara
दोनों के अलग-अलग जाति से होने के कारण परिजन शादी के लिए राजी नहीं हुए. दोनों की फोन पर लगातार बातें होती रहीं और 9 जून को दोनों घर से भाग गए और 9 जून को दोनों ने रतनगढ़ कोर्ट में लव मैरिज कर ली. यहां उन्होंने शादी का सर्टिफिकेट भी बना लिया.
एसपी दफ्तर में 20 वर्षीय कमला ने बताया कि उसने अपनी मर्जी से किशन सिंह के साथ शादी की है. उसके उपर किसी प्रकार का कोई दबाव नहीं है. अब दोनों एक साथ रहकर जीवन बिताना चाहते हैं, लेकिन शादी के बाद से ही परिवार के लोग जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. इसलिए एसपी दफ्तर पहुंच सुरक्षा की गुहार लगा रहे हैं.