बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूर में संदिग्ध अवस्था में पुलिस जवान की मौत, परिजनों ने पत्नी पर लगाया जहर देकर हत्या करने का लगाया आरोप - Murder In Kaimur - MURDER IN KAIMUR

Policeman Died In Kaimur: कैमूर में एक पुलिस जवान की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई. घटना के बाद से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. परिजनों का आरोप है कि उसकी पत्नी ने जहर देकर हत्या कर दी है. फिलहाल शव का सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया जा रहा है.

Policeman Died In Kaimur
कैमूर में संदिग्ध अवस्था में पुलिस जवान की मौत (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 21, 2024, 6:58 PM IST

कैमूर: बिहार के कैमूर से एक अजीबो गरीब मामला सामने आ रहा है. जहां जिले के कुदरा थाना क्षेत्र के लालपुर गांव में संदिग्ध अवस्था में एक पुलिस जवान की मौत हो गई है. शव को उसके घर के कमरे से बरामद किया गया है. वहीं, मृतक के पिता ने उसकी पत्नी पर जहर देकर हत्या करने का आरोप लगाया है. इधर, घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया है. साथ ही मामले की जांच में जुट गई है.

2015 में की थी लव मैरेज: जानकारी के मुताबिक, मृत पुलिस जवान कुदरा थाना क्षेत्र के लालपुर गांव निवासी महेंद्र पाल के 29 वर्षीय पुत्र विनोद कुमार पाल बताया जा रहा है. वहीं, सदर अस्पताल पहुंचे मृतक के पिता महेंद्र पाल ने बताया कि उनके बेटे ने 2015 में प्रेम विवाह किया था, जिसके बाद कुछ दिनों तक दोनों की शादी काफी ठीक चली. लेकिन बाद में दोनों के बीच अनबन होने लगी. परिजनों का कहना है कि इसी अनबन का नतीजा है कि आज उनके बेटे को उसकी पत्नी ने जहर देकर हत्या कर दी.

"मेरा बेटा दरभंगा जिले में पुलिस बल के पद पर तैनात था, जो छुट्टी लेकर 10 दिन से घर पर आया हुआ था. इस बीच मेरे बेटे-बहू में काफी अनबन चल रही थी, जिससे वह परेशान था. ऐसे में मुझे आशंका है कि पत्नी द्वारा ही खाना में जहर देकर उसे मार दिया गया है." - महेंद्र पाल, मृतक के पिता

जांच में जुटी पुलिस:घटना के बाद पुलिस को सूचना दी गई है. पुलिस ने घर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर लिया है. साथ ही उसके बाद शव का सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया है. वहीं, पुलिस इस मामले को लेकर पूरी घटना की जांच कर रही है.

इसे भी पढ़े- अररिया में होमगार्ड जवान की मौत, मतदान केंद्र पर ड्यूटी के दौरान आया हर्ट अटैक - home guard jawan death in araria

ABOUT THE AUTHOR

...view details