नवादा: बिहार के नवादा जिले के पूर्व विधायक रहे स्वर्गीय कृष्णा प्रसाद की आज 30वीं पुण्यतिथि मनाई गई. व्यवहार न्यायालय के पास स्थित उनकी आदमकद प्रतिमा पर लोगों ने पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया. इस दौरान मौके पर स्वर्गीय कृष्णा प्रसाद की धर्मपत्नी, विधान पार्षद अशोक यादव, जिला पार्षद समेत कई दलों के नेता मौजूद दिखे.
कांग्रेस और राजद ने भी मनाई पुण्यतिथि:मिली जानकारी के अनुसार, राजद के पूर्व जिला अध्यक्ष महेंद्र यादव के साथ साथ कांग्रेस जिला अध्यक्ष मंटन सिंह ने भी कृष्णा प्रसाद की 30वीं पुण्यतिथि मनाई. जहां पुण्यतिथि के बाद राजद कार्यालय में विधान पार्षद अशोक यादव की ओर से एक कार्यक्रम आयोजित किया गया.
सड़क हादसे में गई थी जान:कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधान पार्षद अशोक यादव ने कृष्णा प्रसाद की जीवनी पर चर्चा करते हुए कहा कि वे सदैव गरीबों और शोषितों को न्याय दिलाने का कार्य किया. उन्होंने अपने जीवन काल में बिना भेदभाव के लोगों की सेवा की. उनके यहां जाने वाले लोग कभी मायूस होकर वापस नहीं लौटता थे. उन्होंने कहा कि पूर्व विधायक ने अपने जीवन काल में गरीब, शोषित पीड़ित लोगों को न्याय दिलाने को लेकर संघर्ष करते-करते एक दिन वो सड़क दुर्घटना में परलोक सिधार गए.