बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवादा में मनाई गई पूर्व विधायक कृष्णा प्रसाद की 30वीं पुण्यतिथि, सैकड़ों नेताओं और कार्यकर्ताओं ने दी श्रद्धांजलि - पूर्व विधायक कृष्णा प्रसाद

Former MLA Krishna Prasad: नवादा में व्यवहार न्यायालय के पास पूर्व विधायक कृष्णा प्रसाद की 30वीं पुण्यतिथि मनाई गई. इस मौके पर उनकी धर्मपत्नी, विधान पार्षद अशोक यादव सहित कई स्थानीय नेता मौजूद रहे. जहां उनकी आदमकद प्रतिमा पर लोगों ने फूल अर्पित कर उन्हें नमन किया.

Etv Bharatdsv
Etv Bharatsdv

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 3, 2024, 3:00 PM IST

नवादा: बिहार के नवादा जिले के पूर्व विधायक रहे स्वर्गीय कृष्णा प्रसाद की आज 30वीं पुण्यतिथि मनाई गई. व्यवहार न्यायालय के पास स्थित उनकी आदमकद प्रतिमा पर लोगों ने पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया. इस दौरान मौके पर स्वर्गीय कृष्णा प्रसाद की धर्मपत्नी, विधान पार्षद अशोक यादव, जिला पार्षद समेत कई दलों के नेता मौजूद दिखे.

कांग्रेस और राजद ने भी मनाई पुण्यतिथि:मिली जानकारी के अनुसार, राजद के पूर्व जिला अध्यक्ष महेंद्र यादव के साथ साथ कांग्रेस जिला अध्यक्ष मंटन सिंह ने भी कृष्णा प्रसाद की 30वीं पुण्यतिथि मनाई. जहां पुण्यतिथि के बाद राजद कार्यालय में विधान पार्षद अशोक यादव की ओर से एक कार्यक्रम आयोजित किया गया.

सड़क हादसे में गई थी जान:कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधान पार्षद अशोक यादव ने कृष्णा प्रसाद की जीवनी पर चर्चा करते हुए कहा कि वे सदैव गरीबों और शोषितों को न्याय दिलाने का कार्य किया. उन्होंने अपने जीवन काल में बिना भेदभाव के लोगों की सेवा की. उनके यहां जाने वाले लोग कभी मायूस होकर वापस नहीं लौटता थे. उन्होंने कहा कि पूर्व विधायक ने अपने जीवन काल में गरीब, शोषित पीड़ित लोगों को न्याय दिलाने को लेकर संघर्ष करते-करते एक दिन वो सड़क दुर्घटना में परलोक सिधार गए.

ये रहे मौजूद: वहीं, कार्यक्रम के दौरान बाल्मीकि यादव, मथुरा ज्यादा, बिजेंद्र कुशवाहा, प्रिंस तमन्ना, मनोज यादव, आनंदी यादव, मगध प्रमंडल के छात्र राजद अध्यक्ष कुंदन यादव, संजय सिन्हा बृज यादव, नौशाद आलम, धर्मेंद्र चौधरी , महिला मोर्चा राजद जिला अध्यक्ष रेनू सिंह, प्रोफेसर रामेश्वर यादव, पूर्व प्रमुख रामचंद्र यादव, छोटे लाल यादव, नंदकिशोर बाजपेयी, एकलव्य यादव, पूर्व प्रखंड प्रमुख कुलदीप यादव, रविंद्र यादव, सपा जिलाध्यक्ष उमेश यादव भी कार्यक्रम में मौजूद रहे.

जन जन के नेता थे कृष्णा प्रसाद: कार्यक्रम के दौरान लोगों ने स्वर्गीय कृष्णा प्रसाद के द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की. सभी ने बताया कि वे जन जन के नेता थे. उनके पास से लोग कभी खाली नहीं लौटते थे. वे हमेशा से ही गरीबों के लिए तत्पर रहा करते थे. इस मौके पर लोगों द्वारा उनके आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पण किया गया.

इसे भी पढ़े- Gopalganj News: पूर्व मंत्री सुबाष सिंह की पहली पुण्यतिथि, पैतृक गांव में हुआ प्रतिमा का अनावरण

ABOUT THE AUTHOR

...view details