रोहतासः पुलिस ने मूकबधिर नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म के आरोप में एक बड़े नेता के ड्राइवर को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी को पटना के फुलवारी शरीफ से गिरफ्तार किया गया. पुलिस के डर से छिपा हुआ था. बता दें कि शुक्रवार की शाम डालमियानगर थाने क्षेत्र में मूकबधिर 15 वर्षीय किशोरी के साथ दुष्कर्म की शिकायत मिली थी. पीड़िता की मां के आवेदन पर डालमिया नगर थाना में कांड दर्ज कर जांच शुरू की गई.
कैसे हुई गिरफ्तारीः डेहरी के एसडीपीओ पंकज कुमार ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए डालमियानगर थानाध्यक्ष खुशी राज के नेतृत्व में स्पेशल टीम गठित की गयी. टीम ने नामजद आरोपी की तलाश में डालमियानगर स्थित उसके कई ठिकानों पर छापेमारी की गयी. लेकिन, वह पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ सका. इसी बीच स्पेशल टीम को सूचना मिली कि वह फुलवारी शरीफ में एक मकान में छिपा है. जिसके बाद पुलिस टीम मोबाइल लोकेशन खंगालते हुए दबिश दी और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
"आरोपी का नाम रंजीत कुमार है. वह डेहरी शहर के ही एक भाजपा नेता का ड्राइवर है. शादीशुदा होने के बावजूद मनचला किस्म का है. उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले में पॉक्सो एक्ट के तहत कानूनी कार्रवाई की जा रही है. पीड़ित का मेडिकल जांच कराया गया है."- पंकज कुमार, एडीपीओ, डेहरी रोहतास