करौली.करौली के हिंडौन उपखंड मुख्यालय पर गुरुवार को एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. यहां एक 9 वर्षीय मूक बधिर बच्ची ट्रांसफार्मर की चपेट में आने से झुलस गई. घटना के दौरान बच्ची घर के बाहर खेल रही थी, तभी ट्रांसफार्मर की चपेट में आ गई. इसके बाद उसे आनन-फानन में राजकीय अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे जयपुर रेफर कर दिया. वहीं, पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय ने बताया कि घटना की सूचना के बाद हिंडौन की नई मंडी थाना पुलिस राजकीय अस्पताल पहुंची और चिकित्सकों से बच्ची के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली. बच्ची की हालत बिगड़ने पर उसे जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है.
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बच्ची खेलने के क्रम में ट्रांसफार्मर की चपेट में आ गई, जिससे वो बुरी तरह से झुलस गई. इस घटना को लेकर पुलिस ने आसपास के लोगों से भी पूछताछ की. ऐसे में बच्ची के ट्रांसफार्मर की चपेट में आने से झुलसने की पुष्टि हुई है. फिलहाल बच्ची का जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल के बर्न वार्ड में उपचार जारी है. वहीं, हिंडौन डीएसपी गिरधर सिंह सहित नई मंडी थाना पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है. साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला जा रहा है. हालांकि, अभी तक परिजनों की ओर से कोई तहरीर थाने में नहीं दी गई है. वहीं, शुक्रवार को उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी और मानवाधिकार से जुड़े पदाधिकारी भी सवाई मानसिंह अस्पताल में पहुंचेंगे. इधर, परिजनों का आरोप है कि खेलते समय बच्ची को तेजाब फेंक कर जलाया गया है.