राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जमीन विवाद में जानलेवा हमला, रिश्तेदार ने दी थी हत्या की सुपारी, ऐसे हुई आरोपियों की गिरफ्तारी - Deadly Attack Case Revealed - DEADLY ATTACK CASE REVEALED

Deadly attack in land dispute, उदयपुर पुलिस ने वल्लभनगर क्षेत्र निवासी शख्स पर हुए जानलेवा हमला मामले का रविवार को खुलासा कर दिया. इस मामले में पुलिस ने मुख्य साजिशकर्ता समेत कुल पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं, पुलिस की ओर से बताया गया कि हमले का साजिशकर्ता पीड़ित शख्स का रिश्तेदार है.

Deadly attack in land dispute
जानलेवा हमले का किया खुलासा (ETV BHARAT Udaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 19, 2024, 10:10 PM IST

उदयपुर.जिले की वल्लभनगर थाना पुलिस ने घर से खेत की ओर जा रहे शख्स पर हुए जानलेवा हमला मामले का रविवार को खुलासा कर दिया. साथ पुलिस ने इस वारदात के मास्टरमाइंड समेत कुल पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस की ओर से बताया गया कि जमीन विवाद को लेकर जख्मी शख्स और हमले के मास्टरमाइंड आरोपी के बीच पिछले लंबे समय से विवाद चल रहा था. ऐसे में आरोपी ने 50 हजार की सुपारी देकर इस वारदात को अंजाम दिलाया था. एसपी योगेश गोयल ने बताया कि आरोपी नारु लाल डांगी पुत्र भेराजी निवासी साकरिया खेड़ी, सुरेश उर्फ सूर्या डांगी पुत्र चुन्नीलाल निवासी भंवरासिया हाल सारेला कला, बाबूलाल गायरी पुत्र नंदलाल निवासी गाड़रियावास, लोकेश डांगी पुत्र सोहनलाल निवासी वेलवा दरौली थाना डबोक और सुरेश उर्फ सूरी उर्फ सूर्या उर्फ ठाका पुत्र विजय लाल डांगी निवासी विजयपुरा थाना वल्लभनगर को गिरफ्तार किया है.

एसपी ने बताया कि घटना के संबंध में साकरिया खेड़ी निवासी मोहनलाल डांगी ने रिपोर्ट दी थी, जिसमें उसने बताया था कि 25 जनवरी की सुबह उसके पिता रामलाल डांगी अपने स्कूटी से खेत के लिए निकले थे. तभी रास्ते में घात लगाकर बैठे चार आरोपियों ने उन पर लाठी और लोहे के पाइप से जानलेवा हमला कर दिया था. वहीं, शोर गुल सुनकर मौके पर आए स्थानीय लोगों को देख आरोपी स्कूटी लेकर भाग गए थे. एसपी ने बताया कि आरोपी नारु लाल डांगी और परिवादी रामलाल डांगी आपस में रिश्तेदार हैं और इनमें पहले से ही जमीन को लेकर विवाद चल रहा है. नारु लाल अभी पंचायत समिति वल्लभनगर में कार्यरत है, जिसने रामलाल डांगी को रास्ते से हटाने व जान से मारने के लिए अपने भतीजे भरत डांगी के मार्फत सुरेश उर्फ सूर्या, बाबूलाल गायरी और सुरेश उर्फ ठाका को 50 हजार की सुपारी दी थी.

इसे भी पढ़ें -कमीशन के नाम पर 1.28 करोड़ की ठगी, मामले में एक गिरफ्तार - Cyber Fraud Duped 1 Crore 28 Lakh

अभियुक्तों ने रामलाल डांगी के मकान व खेतों को जाने वाले रास्ते की रेकी कर पूरी योजना बनाई. घटना वाले दिन सुरेश उर्फ ठाका ने इस वारदात को अंजाम देने के लिए अपने साथ लोकेश डांगी और देवेंद्र सिंह उर्फ देवा निवासी ढीकली को ले लिया और उस दिन सूर्य उगने से पहले रास्ते में झाड़ियों में छुपकर बैठ गया. ऐसे में जैसे ही रामलाल वहां से गुजरा, आरोपी नारु लाल के इशारे पर उन लोगों ने रामलाल पर लाठी और लोहे के पाइप से जानलेवा हमला कर दिया. रामलाल डांगी के चिल्लाने पर आसपास के लोग वहां पहुंच गए. इसके बाद आरोपी पीड़ित का स्कूटी लेकर मौके से फरार हो गए थे. वहीं, साजिशकर्ता आरोपी नारु लाल खेतों के रास्ते मौके से भाग निकला.

ABOUT THE AUTHOR

...view details