उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दूसरे के घर में मिली युवक की लाश, मकान मालिक बोला- मैं उसे नहीं जानता, पुलिस ने शुरू की जांच - saharanpur youngman death - SAHARANPUR YOUNGMAN DEATH

सहारनपुर में दूसरे गांव के एक ग्रामीण के घर में युवक की लाश मिली. घर के मालिक का कहना है कि युवक को वह नहीं जानते हैं. पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है.

saharanpur youngman death
saharanpur youngman death

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 21, 2024, 1:56 PM IST

Updated : Apr 21, 2024, 2:12 PM IST

saharanpur youngman death

सहारनपुर :मिर्जापुर इलाके के एक गांव में एक घर में युवक की खून से सनी लाश मिली. घटना रविवार सुबह की है. कुछ देर पहले ही युवक बाइक से घर में दाखिल हुआ था. जानकारी पर मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. ग्राम प्रधान की सूचना पर सीओ बेहट पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे. फोरेंसिक टीम ने भी मौके से साक्ष्य जुटाए. पुलिस ने शव की शिनाख्त के बाद परिजनों को जानकारी दी. पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है.

मामला थाना मिर्जापुर इलाके के गांव अबाबाकरपुर नौगांवा का है. गांव के रहने वाले लक्ष्मी सिंह ने बताया कि सुबह करीब 6 बजे वह घर से निकलकर अपने घेर (पशुशाला) में जा रहे थे. इस दौरान एक युवक बाइक खड़ी कर उनके घर में दाखिल हो गया. उन्होंने सोचा कि युवक उनके भाई से मिलने आया होगा. इसके कुछ ही देर बाद युवक की लाश फर्श पर पड़ी थी. आसपास खून बिखरा था. इसके बाद इसकी सूचना ग्राम प्रधान दिलशाद को दी गई.

ग्राम प्रधान ने इसकी जानकारी थाना मिर्जापुर पुलिस को दी. कुछ ही देर में सीओ बेहट पुलिस टीम के साथ पहुंच गए. फोरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए. पुलिस के मुताबिक शव की पहचान कोतवाल बेहट के गांव उसंड निवासी हेमंत पुत्र राजेश के रूप में हुई है. परिजन भी मिर्जापुर थाने पहुंचे लेकिन अभी तक कोई तहरीर नहीं दी गई है. एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों एंगल पर जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें :मुरादाबाद का 72 साल का 'टाइगर' नहीं रहा, अंतिम दर्शन के लिए शव रखा गया; पीएम मोदी ने भी जताया शोक

Last Updated : Apr 21, 2024, 2:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details