बांका: बिहार के बांका जिले के धनकुंड थाना क्षेत्र में भूमि विवाद में लाठी डंडे से पीट-पीटकर एक 40 वर्षीय प्रॉपर्टी डीलर की हत्या करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने शव को नहर स्थित पुल के नीचे से बरामद किया. शव कीचड़ से लतपपथ पड़ा मिला है. शव मिलने की सूचना पर मौके पर लोगों की भीड़ उमड़ गई.
जमीन जोतवाने को लेकर विवाद:बताया जा रहा कि युवक ने 5 दिन पहले एक व्यक्ति से एक लाख रुपया लेकर जमीन जोतवाया था. तब से विवाद शुरू हो गया था. घटनास्थल पर स्थानीय पुलिस के साथ एफएसएल की टीम और डॉग स्क्वाड की टीम जांच कर रही है. मौके से चार लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ किया जा रहा है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
मृतक की हुई पहचान:घटना मंगलवार को घटी. मृतक की पहचान धोरैया प्रखंड अंतर्गत धनकुंड थाना क्षेत्र पचरुखी गांव निवासी 40 वर्षीय बबलू सिंह के रूप में हुई है. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. सूचना पर बौसी डीएसपी, सर्किल इंस्पेक्टर रंजीत कुमार, थाना अध्यक्ष मंटू पुलिस बाल के साथ मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल किया.
भाई की शव पर पड़ी नजर:जानकारी के अनुसार, मंगलवार को मृतक के भाई रामधनी सिंह मवेशी चराने नहर की ओर निकले थे. इसी दौरान उनकी नजर पुल के नीचे कीचड़ में गोता हुए एक व्यक्ति पर पड़ी. यह सूचना तुरंत ही पूरे गांव में फैल गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकला. बबलू सिंह के शरीर पर लाठी डंडे से प्रहार किया हुआ निशान मिला.
भूमि विवाद के कारण हत्या:बताया जा रहा ति मृतक भी बदमाश किस्म का व्यक्ति था. बबलू जमीन प्लाटिंग बेचने का भी काम करता था, जिसको लेकर भूमि विवाद के कारण ही हत्या करने की आशंका जाहिर की जा रही है. पिछले दिनों एक लाख लेकर जमीन जोतवाने के बाद गांव के ही कुछ लोगों से विवाद हुआ था, जिसके आधार पर पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है. घटना के बाद घर में कोहराम मच गया है. सभी का रो-रोकर बुरा हाल है.
"मृतक का थाने में पहले से ही रिकॉड रहा है. उसकी लाठी डंडे से पीट-पीटकर हत्या की बात सामने आ रही है. घर के आसपास के चार लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. पुलिस घटनास्थल पर कैंप कर डॉग स्क्वायड एवं एफएसएल टीम की मदद से जांच पड़ताल कर रही है. आवेदन के अनुसार पुलिस मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है." - मंटू कुमार, थानाध्यक्ष
इसे भी पढ़े- पटना में प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या, परिजनों ने नामचीन लोगों पर लगाया आरोप - Murder In Patna