बूंदी. जिले के लाखेरी क्षेत्र में मेज नदी में डूबे बुजुर्ग का शव 31 घंटे बाद बुधवार को कोटा एसडीआरएफ की टीम ने खोज निकाला. पापड़ी निवासी कालू लाल मंगलवार दोपहर खेत पर रखवाली करने जाने की कहकर घर से निकला था. जब वह घर नहीं लौटा तो परिजनों के तलाश करने पर बुधवार को उसकी पगड़ी मेज नदी किनारे पड़ी मिली. नदी में डूबने की आशंका के चलते परिजनों ने पुलिस को सूचना दी. बुधवार दोपहर चार बजे कोटा से पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने 2.5 घंटे की मशक्कत के बाद बुजुर्ग के शव को नदी से निकाला.
मेज नदी किनारे पड़ी मिली बुजुर्ग की पगड़ी:लाखेरी थाना अधिकारी सुभाष चंद्र शर्मा ने बताया कि लाखेरी क्षेत्र के पापड़ी गांव निवासी कालू लाल मंगलवार दोपहर घर से खेत पर जाने की कहकर निकला था. देर शाम तक वह घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने उसकी देर रात तक तलाश की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला. बुधवार सुबह बुजुर्ग की पगड़ी मेज नदी किनारे पड़ी मिली. हादसे की आशंका को लेकर परिजनों ने पुलिस को सूचना दी.