फर्रुखाबाद : यूपी के फर्रुखाबाद जिले में फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र में मेडिकल काॅलेज के छात्र का शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला. छात्र अभिषेक पुत्र प्रमोद निवासी लक्ष्मण वाटिका, थाना भरथना, जनपद इटावा का रहने वाला था. अभिषेक मेजर एसडी सिंह मेडिकल कॉलेज नाला बघार से बीएससी नर्सिंग की पढ़ाई कर रहा था. परिजनों की सूचना के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. पुलिस का कहना कि प्रथमदृष्ट्या मामला ट्रेन की चपेट में आने का लग रहा है. जांच की जा रही है.
जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के ठाकुरद्वारा मंदिर के पास बुधवार रात एक युवक की ट्रेन की चपेट में आने के कारण मौत होने की सूचना मिली. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस को प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि युवक कोतवाली फतेहगढ़ के जनता स्कूल वाली गली के सामने रहता था. उसकी शिनाख्त अभिषेक पुत्र प्रमोद निवासी लक्ष्मण वाटिका, थाना भरथना, जनपद इटावा के रूप हुई. अभिषेक अपने मामा के लड़के प्रांशु के साथ रहकर मेजर एसडी सिंह मेडिकल कॉलेज नाला बघार से बीएससी नर्सिंग की पढ़ाई कर रहा था.