हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में बेरहमी से महिला का मर्डर, फतेहाबाद में मिली गर्दन कटी लाश, पंजाब में हुई थी शादी - FATEHABAD WOMEN MURDER

फतेहाबाद में शादी के एक महीने के बाद नवविवाहिता की हत्या कर दी गई है. उसकी गर्दन कटी लाश रेलवे ट्रैक के पास मिली है.

Dead body of a woman found near the railway track in Fatehabad was married in Sangrur Punjab missing from Jind
हरियाणा में बेरहमी से महिला का मर्डर (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : 12 hours ago

फतेहाबाद :हरियाणा के फतेहाबाद में एक 19 वर्षीय महिला का शव मिला है. महिला की एक महीने पहले ही शादी हुई थी और उसकी गर्दन कटी डेड बॉडी को रेलवे ट्रैक के पास से बरामद किया गया है.

झाड़ियों में मिला महिला का शव :टोहाना के सीमावर्ती जींद जिले के कालवन गांव से दो दिन पहले लापता हुई महिला का शव गुरूवार शाम बलियावाला गांव के पास रेलवे लाइन के नजदीक झाड़ियों में से बरामद किया गया है. मृतका की गर्दन लहूलुहान थी जिससे साफ था कि किसी तेज हथियार से गला काटते हुए उसका मर्डर किया गया है.मौके पर पहुंची जीआरपी जाखल पुलिस ने डेड बॉडी को अपने कब्जे में ले लिया है और जल्द ही लाश का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा.

फतेहाबाद में रेल ट्रैक के पास लाश (Etv Bharat)

पंजाब में हुई थी शादी :बताया जा रहा है कि जींद जिले के कालवन गांव की 19 वर्षीया भतेरी नाम की महिला की शादी लगभग 25 दिन पहले पंजाब राज्य के संगरुर जिले के खनोरी क्षेत्र के गांव चट्ठा में बूटा नाम के युवक के साथ हुई थी. वो दो दिन पहले ही ससुराल से अपने मायके गांव कालवन में आई थी. बुधवार को वो अचानक से घर से लापता हो गई. उसके परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट जींद जिले के गांव धमतान साहिब चौकी में दर्ज करवाई थी और वे उसकी तलाश में जुटे हुए थे.

शुक्रवार को होगा पोस्टमार्टम :गुरूवार को टोहाना क्षेत्र के गांव बलियाला में रेलवे फाटक के पास रेलवे लाइन के नजदीक झाड़ियों में एक गर्दन कटी महिला का शव मिलने पर रेलवे कर्मचारियों ने इसकी सूचना जाखल की रेलवे पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आसपास पूछताछ की, फिर महिला की शिनाख्त करवाई गई. इसके बाद लाश को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल में लाया गया है और शुक्रवार को डेड बॉडी का पोस्टमार्टम किया जाएगा.

परिजनों ने जताया शक :जाखल रेलवे पुलिस चौकी इंचार्ज विनोद शर्मा ने बताया कि महिला के शव की सूचना मिलने पर वे मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि जिस प्रकार महिला की गर्दन कटी हुई है, उससे हत्या का मामला नजर आ रहा है. महिला के परिजनों ने इस संबंध में धमतान पुलिस चौकी में शिकायत देकर एक शख्स पर संदेह जताया है. शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें :हरियाणा में कॉल ड्रॉप पर 5 लाख का जुर्माना, कंज्यूमर कोर्ट ने दे डाला बड़ा आदेश

ये भी पढ़ें :सातवें आसमान पर पहुंचा "गब्बर" का गुस्सा, बोले- तमाशा बना रखा है, अफसर सस्पेंड, देखिए पूरा वीडियो

ये भी पढ़ें :हरियाणा में नायब सिंह सैनी बनाएंगे नए जिले और तहसील, जानिए लिस्ट में कौन से शहरों का नाम ?

ABOUT THE AUTHOR

...view details