फतेहाबाद :हरियाणा के फतेहाबाद में एक 19 वर्षीय महिला का शव मिला है. महिला की एक महीने पहले ही शादी हुई थी और उसकी गर्दन कटी डेड बॉडी को रेलवे ट्रैक के पास से बरामद किया गया है.
झाड़ियों में मिला महिला का शव :टोहाना के सीमावर्ती जींद जिले के कालवन गांव से दो दिन पहले लापता हुई महिला का शव गुरूवार शाम बलियावाला गांव के पास रेलवे लाइन के नजदीक झाड़ियों में से बरामद किया गया है. मृतका की गर्दन लहूलुहान थी जिससे साफ था कि किसी तेज हथियार से गला काटते हुए उसका मर्डर किया गया है.मौके पर पहुंची जीआरपी जाखल पुलिस ने डेड बॉडी को अपने कब्जे में ले लिया है और जल्द ही लाश का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा.
पंजाब में हुई थी शादी :बताया जा रहा है कि जींद जिले के कालवन गांव की 19 वर्षीया भतेरी नाम की महिला की शादी लगभग 25 दिन पहले पंजाब राज्य के संगरुर जिले के खनोरी क्षेत्र के गांव चट्ठा में बूटा नाम के युवक के साथ हुई थी. वो दो दिन पहले ही ससुराल से अपने मायके गांव कालवन में आई थी. बुधवार को वो अचानक से घर से लापता हो गई. उसके परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट जींद जिले के गांव धमतान साहिब चौकी में दर्ज करवाई थी और वे उसकी तलाश में जुटे हुए थे.
शुक्रवार को होगा पोस्टमार्टम :गुरूवार को टोहाना क्षेत्र के गांव बलियाला में रेलवे फाटक के पास रेलवे लाइन के नजदीक झाड़ियों में एक गर्दन कटी महिला का शव मिलने पर रेलवे कर्मचारियों ने इसकी सूचना जाखल की रेलवे पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आसपास पूछताछ की, फिर महिला की शिनाख्त करवाई गई. इसके बाद लाश को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल में लाया गया है और शुक्रवार को डेड बॉडी का पोस्टमार्टम किया जाएगा.