चंडीगढ़/हिसार: हरियाणा में हर दिन ठंड में बढ़त दर्ज की जा रही है. प्रदेश का एक्यूआई भी बेहद खराब दर्ज किया जा रहा है. बढ़ते प्रदूषण और ठंड के बीच शीतलहर और घना कोहरा का भी लोगों को सामना करना पड़ रहा है. इस बीच मौसम विभाग ने दिसंबर के अंतिम सप्ताह में बारिश के साथ प्रचंड ठंड पड़ने की संभावना जताई है. मौसम विभाग की मानें तो अब हरियाणा वासियों का असली ठंड से सामना होगा. वहीं, शुक्रवार को 8 जिले में फॉग और 14 जिलों में कोल्ड वेव को लेकर अलर्ट जारी किया गया है.
14 जिलों में शीतलहर को लेकर अलर्ट: आईएमडी चंडीगढ़ की मानें तो गुरुवार को सबसे अधिक तापमान सिरसा में 21.4 दर्ज किया गया. जबकि सोनीपत में सबसे कम 2.4 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया. वहीं, शुक्रवार तो 8 जिले में घना कोहरा को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. साथ ही 14 जिलों में शीतलहर का येलो अलर्ट आईएमडी चंडीगढ़ ने जारी किया है. पिछले कई दिनों से पहाड़ों पर बर्फबारी के कारण प्रदेश में ठंड बढ़ी हुई है. सुबह और शाम को शीतलहर के साथ ही लोगों को हाड़ कंपाने वाली ठंड से सामना हो रहा है. वहीं दोपहर में लोगों को धूप के कारण थोड़ी बहुत राहत मिल रही है. लेकिन दिसंबर के अंतिम सप्ताह में मौसम में बड़े पैमाने पर बदलाव देखने को मिलेगा.
WEATHER WARNING AND RAINFALL MAP #PUNJAB #HARYANA DATED 19-12-2024 pic.twitter.com/iz5tnDBgj2
— IMD Chandigarh (@IMD_Chandigarh) December 19, 2024
अब होगा असली ठंड से सामना: मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर चंद्र मोहन की मानें तो अगले सप्ताह से ऊपरी वायुमंडल की जेट धाराएं दक्षिणायन हो जाएगी. इससे आने वाले दिनों में पश्चिमी विक्षोभ भी मध्यम श्रेणी में उत्तरी पर्वतीय क्षेत्रों पर सक्रिय हो जाएगा. पूरे पर्वतीय क्षेत्रों में भारी बर्फबारी और मैदानी राज्यों में तेज गति से हवाएं चलने से बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है. इससे ठंड में प्रचंड बढ़त होने की संभावना है. इसके साथ ही दिसंबर अंत के बाद जनवरी के पहले पखवाड़े में ठंड अपना विकराल रूप दिखाएगा. इस दौरान कई क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. जो ठंड को बढ़ाने में आग में घी का काम करेगा.
प्रदूषण स्तर बढ़ा: बढ़ते ठंड और शीतलहर के बीच प्रदेश की आबोहवा भी बेहद खराब हो गई है. प्रदेश के कई शहरों का एक्यूआई 300 के पार है. इस बीच लोगों को आंखों की समस्या के साथ ही सांस लेने में भी परेशानी हो रही है. शुक्रवार सुबह रोहतक का एक्यूआई 383, गुरुग्राम का 346, चरखी दादरी का 345, भिवानी का 345 दर्ज किया गया.जबकि चंडीगढ़ का 274, सोनीपत का 211, फरीदाबाद का 258 और पंचकूला का एक्यूआई 166 दर्ज किया गया. बढ़ते प्रदूषण के बीच बच्चे, बुजुर्ग और सांस संबंधित बीमारी वाले लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.
ये भी पढ़ें:फरीदाबाद में बीमार करने वाली हवा, संस्थानों के कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम के निर्देश, ग्रेप -4 लागू