चंडीगढ़: आज से चंडीगढ़ में गुलदाउदी शो का आयोजन हो रहा है. करीब ढाई एकड़ में फैले रोज गार्डन में गुलदाउदी की 10 नई किस्में और 4 हजार अन्य फूलों की किस्म के गमले लगाए जाएंगे. पंजाब यूनिवर्सिटी के छात्र और बाहर से आने वाले लोग इस शो का तीन दिनों तक लुत्फ उठाते हैं. पंजाब यूनिवर्सिटी का हॉर्टिकल्चर विभाग चंडीगढ़ में गुलदाउदी शो का आयोजन कर रहा है.
चंडीगढ़ में गुलदाउदी शो: रोज गार्डन में 20 से 22 दिसंबर तक इस फेस्टिवल का आयोजन किया जाएगा. गुलदाउदी शो में फूलों की नई किस्में आपको देखने को मिलेगी. पीयू कुलपति प्रोफेसर रेणु विग विश्वविद्यालय परिसर में प्रोफेसर आरसी पॉल रोज गार्डन में 15वीं गुलदाउदी शो का उद्घाटन करेंगी. प्रदर्शनी का आयोजन पंजाब विश्वविद्यालय के बागवानी प्रभाग द्वारा किया जाता है. पीयू डीन ऑफ यूनिवर्सिटी कंस्ट्रक्शन प्रोफेसर रुमिना सेठी प्रदर्शनी की अध्यक्षता करेंगी.
इस बार फूलों की 10 नई किस्में: पीयू रजिस्ट्रार प्रोफेसर वाईपी वर्मा इस शो में मुख्य अतिथि होंगे. प्रदर्शनी में गुलदाउदी की करीब दस नई किस्में और करीब 4000 गमले अलग-अलग फूलों की किस्म के होंगे. इस साल फूलों की दस नई किस्में प्रदर्शित की जाएंगी, जिनमें जून पीस, कोक्का बन्नी, जर्नी डार्क, स्नो बॉल, लिलिपुट, लालपरी, केल्विन ऑरेंज, कैसाग्रांडा, येलो बांग्ला और येलो चार्म शामिल हैं. पुणे और नौनी की विशेष किस्में भी प्रदर्शित की जाएगी.