हैदराबाद: धीरूभाई अंबानी स्कूल में एनुअल फंक्शन का आयोजन किया गया. इस स्कूल में बी-टाउन के कई स्टार किड्स पढ़ते हैं. इसमें ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की बेटी आराध्या भी पढ़ती हैं. इस फंक्शन में अमिताभ बच्चन अपने बेटे अभिषेक बच्चन और बहू ऐश्वर्या राय के साथ आराध्या का परफॉर्म देखने पहुंचे. ऐश्वर्या और अभिषेक ने इस फंक्शन में एक साथ आकर एक बार फिर तलाक की अफवाहों पर विराम लगाने का काम किया है. इस दौरान कई मोमेंट पर अभिषेक बच्चन का स्वीट गेस्चर देखने को मिला है.
सोशल मीडिया पर एनुअल फंक्शन में पहुंची बच्चन फैमिली की कई झलकियां वायरल हो रही हैं. इस फंक्शन में ऐश्वर्या और अभिषेक ट्वीनिंग करके पहुंचे थे. कपल को ऑल ब्लैक लुक में देखा गया. ऐश्वर्या ने अपने ब्लैक कलर के सूट को कलरफुल फ्लोरल टुपट्टे से पेयर किया था. खुले बाल , रेड लिप कलर में एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत लग रही थीं. वहीं, अभिषेक बच्चन ब्लैक हुड्डी और ट्राउजर में नजर आए. जबकि ग्रे ब्लेजर और ब्लैक पैंट में बिग बी हैंडसम लग रहे थे.
एक वायरल वीडियो में ऐश्वर्या को अमिताभ बच्चन के बगल में देखा जा सकता है. इस दौरान अभिषेक बच्चन ने उनके दुपट्टे को संभालते हुए दिखते हैं, ताकि वह उस पर पैर न रख दें. वहीं ऐश्वर्या अपने ससुर के साथ आगे बढ़ती हैं.
इसके अलावा अभिषेक का ऐश्वर्या के लिए एक और स्वीट गेस्चर देखने को मिला. जब वे अपने परिवार को लेकर इंवेट के लिए अंदर जा रहे थे, तब वह अपने पिता और पत्नी को आगे किया और दोनों को प्रोटेक्ट करते हुए इवेंट के अंदर गए.
इवेंट के अंदर से भी से बच्चन फैमिली की कई तस्वीरें फैंस का ध्यान खींचा है. एक वायरल वीडियो में बिग बी, अभिषेक और ऐश्वर्या आराध्या को चीयर करते हुए कैमरे में कैद हुए. आराध्या के परफॉर्मेंस को ऐश्वर्या ने अपने कैमरे में भी कैद किया.
पिछले कुछ महीनों से ऐश्वर्या और अभिषेक के बीच तलाक की अफवाहें उड़ी थीं. हालांकि, हाल ही में दोनों कई बार साथ नजर आए हैं. वे इस महीने की शुरुआत में एक शादी में सितारों से सजी पार्टी में नजर आए थें. इसके अलावा दोनों को आराध्या के बर्थडे पर देखा गया था.