फर्रुखाबाद: जिले में थाना शमशाबाद क्षेत्र के गांव सरैया में पिता और बेटे का शव मिलने से सनसनी फैल गई. घटना की सूचना पर एसपी विकास कुमार ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की. घटना किन कारणों से घटित हुई है पुलिस इसकी जांच पड़ताल कर रही है.शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
एक साथ पिता और बेटे का शव मिलने से इलाके में फैली सनसनी, पुलिस सुलझा रही गुत्थी - Farrukhabad crime - FARRUKHABAD CRIME
फर्रुखाबाद में एक साथ पिता और बेटे का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस जांच कर इस हत्या की वजह का पता लगा रही है.
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Jun 8, 2024, 1:28 PM IST
|Updated : Jun 8, 2024, 2:02 PM IST
एसपी ने बताया, कि परिजनों ने जानकारी दी है की पिता और बेटे की बनती नहीं थी. बेटा शराब पीने का आदी था. वह अपने माता पिता के साथ हमेशा झगड़ा करता रहता था. कुछ दिन पहले ही बेटे ने पिता से रुपये मांगे थे. जिस पर पिता ने रुपये देने से मना कर दिया. इस बात से नाराज होकर उसने ट्रैक्टर में आग लगा दी थी. एसपी ने बताया, कि दोनों शवों का पोस्टमार्टम होने के बाद स्थिति का पता चल सकेगा, कि आखिर दोनों की मौत कैसी हुई है. एक साथ पिता और बेटे की मौत होने से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. पुलिस ने पिता और बेटे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कार्रवाई शुरू कर दी है. इस मामले की गहनता से जांच की जा रही है. अन्य वैधानिक कार्रवाई भी की जाएगी.