हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

किन्नौर DC के पिता का शव क्षत-विक्षत हालत में मिला, 10 सितंबर को मणि महेश यात्रा के दौरान हुए थे लापता - DC Kinnaur father body found

DC Kinnaur Amit Sharma father body found: डीसी किन्नौर अमित शर्मा के पिता का शव क्षत-विक्षत हालत में चंबा जिले में एक खाई में मिला है. वो मणिमहेश यात्रा के दौरान 10 सितंबर से लापता थे. सीएम सुक्खू ने भी डीसी किन्नौर के पिता के निधन पर शोक जाहिर किया है.

DC Kinnaur Amit Sharma father body found
डीसी किन्नौर अमित शर्मा के पिता भानी दास शर्मा (ETV Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Sep 21, 2024, 11:35 AM IST

चंबा:मणिमहेश यात्रा के दौरान लापता हुए डीसी किन्नौर अमित शर्मा के पिता का शव क्षत-विक्षत हालत में हुलानी नाला के पास खाई में मिला है. डीसी किन्नौर के पिता 10 सितंबर को मणिमहेश यात्रा के दौरान लापता हो गए थे और अब उनका शव मिला है.

10 दिन से लापता थे

चंबा के भरमौर-हड़सर-कुगति मार्ग पर हुलानी नाला के पास खाई में क्षत-विक्षत हालत में एक शव मिला है. शव की शिनाख्त धर्मशाला के सुधेड़ निवासी भानी दास शर्मा (उम्र 67 साल) के रूप में हुई है. मृतक भानी दास शर्मा डीसी किन्नौर अमित शर्मा के पिता हैं. मणिमहेश यात्रा के दौरान 10 सितंबर से लापता थे और उनकी तलाश लगातार जारी थी. इसकी पुष्टि डीएसपी हैड क्वार्टर जितेंद्र चौधरी ने की है.

कामगारों ने दी शव की मिलने की सूचना

खाई में शव मिलने की सूचना एमसी कंपनी के कामगार मेघनाथ, अमित और विक्रमजीत ने पुलिस को दी. उन्होंने बताया कि हुलानी नाला के पास जब वो काम कर रहे थे तब वहां बहुत तेज बदबू आ रही थी. जब उन्होंने खाई में थोड़ा नीचे जाकर देखा तो वहां एक व्यक्ति का शव हुआ था. जिसके बाद उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी और पुलिस ने मौके पर शव को अपने कब्जे में ले लिया. शव बुरी तरह से क्षत-विक्षत व जंगली जानवरों द्वारा नोचा हुआ लग रहा था. जिसके चलते शव की शिनाख्त नहीं हो पा रही थी, जिसके बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव को चंबा मेडिकल कॉलेज भेजा गया. जहां परिजनों ने शव की पहचान की. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है.

सीएम सुक्खू ने भी जताया शोक

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भी डीसी किन्नौर अमित शर्मा के पिता का शव मिलने पर शोक जाहिर किया है. सीएम सुक्खू ने लिखा, "किन्नौर के उपायुक्त अमित शर्मा जी के पिता भानी दास शर्मा जी के निधन से मन बहुत व्यथित है. मैं प्रार्थना करता हूँ कि ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और शोक-संतप्त परिवार को इस कठिन समय में साहस और धैर्य प्रदान करें. मेरी विनम्र श्रद्धांजलि"

ये भी पढ़ें: शिमला में खाई में गिरी कार, शिक्षक की मौत, दो बेटे गंभीर घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details