धनबादः देश की कोयला राजधानी धनबाद के झरिया में पवित्र रिश्ते को शर्मसार करने का मामला प्रकाश में आया है. एक पिता पर अपनी बेटी के साथ अश्लील हरकत करने का आरोप लगा है. मामले की जानकारी मिलने पर सीडब्ल्यूसी की टीम ने संज्ञान लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
दरअसल झरिया के रहने वाले एक शख्स ने पहली पत्नी की मौत के बाद 13 साल की बेटी की मां से दूसरी शादी रचायी. एक दिन अपनी बेटी ने ही पिता को सौतेली बहन के साथ अश्लील हरकत करते देख लिया. जिसके बाद मामला कई लोगों तक पहुंच गया. शिकायत मिलने के बाद सीडब्ल्यूसी की टीम स्कूल पहुंच गई. छात्रा के स्कूल में दिनभर गहमागहमी का माहौल रहा. कई लोग सौतेले पिता पर एफआईआर कर जेल भेजने की बात कर रहे थे
सीडब्ल्यूसी के चेयरमैन उत्तम मुखर्जी ने बताया कि एक बच्ची ने अपने पिता पर सौतेली बहन के साथ गलत हरकत करने का आरोप लगाया है. शख्स की सहमी बेटी को सीडब्ल्यूसी ने आवासित कर दिया है. साथ ही पुलिस को कार्रवाई का निर्देश भी दिए गए हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है. इस मामले में सीडब्ल्यूसी अध्यक्ष उत्तम मुखर्जी ने झरिया इंस्पेक्टर को कार्रवाई करने को कहा है.
चाइल्ड हेल्पलाइन की पूजा कुमारी और काउंसलिंग एक्सपर्ट लखी कुमारी भी स्कूल पहुंची और शिकायत करनेवाली बच्ची से बातचीत की. छात्रा ने कहा कि उसकी मां नहीं है. उसके पिता ने एक अन्य महिला से शादी की है. जिसकी पहले से एक बेटी है. उसके पिता उसकी सौतेली बहन से गलत हरकत करते हैं. बच्ची काफी डरी सहमी है.