झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद में हुआ महापाप, बाप ने बेटी के साथ किया गंदा काम - daughter accused her father - DAUGHTER ACCUSED HER FATHER

Father-daughter relationship shamed in Dhanbad. धनबाद में महापाप हुआ है. यहां एक शख्स ने रिश्ते की मर्यादा को तार-तार किया है. उस पर अपनी बेटी के साथ अश्लील हरकत करने का आरोप है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

DAUGHTER ACCUSED HER FATHER
कॉन्सेप्ट इमेज (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 5, 2024, 11:09 AM IST

धनबादः देश की कोयला राजधानी धनबाद के झरिया में पवित्र रिश्ते को शर्मसार करने का मामला प्रकाश में आया है. एक पिता पर अपनी बेटी के साथ अश्लील हरकत करने का आरोप लगा है. मामले की जानकारी मिलने पर सीडब्ल्यूसी की टीम ने संज्ञान लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

दरअसल झरिया के रहने वाले एक शख्स ने पहली पत्नी की मौत के बाद 13 साल की बेटी की मां से दूसरी शादी रचायी. एक दिन अपनी बेटी ने ही पिता को सौतेली बहन के साथ अश्लील हरकत करते देख लिया. जिसके बाद मामला कई लोगों तक पहुंच गया. शिकायत मिलने के बाद सीडब्ल्यूसी की टीम स्कूल पहुंच गई. छात्रा के स्कूल में दिनभर गहमागहमी का माहौल रहा. कई लोग सौतेले पिता पर एफआईआर कर जेल भेजने की बात कर रहे थे

सीडब्ल्यूसी के चेयरमैन उत्तम मुखर्जी ने बताया कि एक बच्ची ने अपने पिता पर सौतेली बहन के साथ गलत हरकत करने का आरोप लगाया है. शख्स की सहमी बेटी को सीडब्ल्यूसी ने आवासित कर दिया है. साथ ही पुलिस को कार्रवाई का निर्देश भी दिए गए हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है. इस मामले में सीडब्ल्यूसी अध्यक्ष उत्तम मुखर्जी ने झरिया इंस्पेक्टर को कार्रवाई करने को कहा है.

चाइल्ड हेल्पलाइन की पूजा कुमारी और काउंसलिंग एक्सपर्ट लखी कुमारी भी स्कूल पहुंची और शिकायत करनेवाली बच्ची से बातचीत की. छात्रा ने कहा कि उसकी मां नहीं है. उसके पिता ने एक अन्य महिला से शादी की है. जिसकी पहले से एक बेटी है. उसके पिता उसकी सौतेली बहन से गलत हरकत करते हैं. बच्ची काफी डरी सहमी है.

डीएलएसए के चंदन कुमार को भी कानूनी सहायता पहुंचाने के लिए सीडब्ल्यूसी ने मौके पर भेजा. फिलहाल बालिका को बालिका गृह में आवासित किया गया है. दूसरी बच्ची को उसकी मां ले गई है. आज दोनों बच्चियों से बात कर सीडब्ल्यूसी निर्णय लेगी. फिलहाल झरिया पुलिस को विधि सम्मत कार्रवाई करने को कहा गया है.

ये भी पढ़ेंः

शिक्षा के मंदिर में महापाप! शराब पीकर प्रिंसिपल ने छात्रा के साथ की अश्लील हरकत

लोहरदगा में रिश्ता शर्मसार: दो साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म, रिश्तेदार ने ही किया मासूम का रेप

गुमला में रिश्ता शर्मसार! भतीजी से दुष्कर्म के आरोप में चाचा गिरफ्तार, भेजा गया जेल

ABOUT THE AUTHOR

...view details