रामगढ़ः शनिवार को जिला के रजरप्पा स्थित मां छिन्नमस्तिका मंदिर में पूजा करने के लिए झारखंड के पूर्व सीएम और ओडिशा के पूर्व राज्यपाल रघुवर दास पहुंचे. भाजपा की सदस्यता लेने के बाद पहली बार वे यहां पहुंचे और पूजा अर्चना कर माता का आशीर्वाद लिया.
प्रसिद्ध सिद्धपीठ मां छिन्नमस्तिका मंदिर पहुंचने पर रघुवर दास का पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. इसके बाद उन्होंने मंदिर के अंदर जाकर पूजा की. मंदिर के पुजारी द्वारा पूरे विधि-विधान के साथ पूजा संपन्न कराई. इस दौरान गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी, बड़कागांव विधायक रोशन लाल चौधरी के साथ बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उनके साथ मौजूद रहे.
मंदिर में पूजा करने के बाद रघुवर दास ने मंदिर में मौजूद गरीब और जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल का वितरण किया. इसके साथ ही उन्होंने उनके साथ बातचीत भी की. बता दें कि काफी समय बाद सक्रिय राजनीति में रघुवर दास की वापसी को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह देखा गया. भारी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मंदिर परिसर में उनके साथ रहे वहीं पार्टी की स्थानीय ईकाई के पदाधिकारी भी मंदिर के डटे नजर आए.
![BJP leader Raghubar Das offered prayers at Maa Chinmastike Mandir in Ramgarh](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11-01-2025/jh-ram-02-raghubar-das-jh10008_11012025141523_1101f_1736585123_308.jpg)
मंदिर में पूजा-पाठ करने के बाद बीजेपी नेता रघुवर दास ने मीडिया से बात की. उन्होंने कहा कि वह जगत जननी मां छिन्नमस्तिका का आशीर्वाद लेने के लिए यहां आए हैं. झारखंड की गरीब जनता की सेवा कर सकें इसके लिए मां ने हमेशा हमें आशीर्वाद दिया है. मां के आशीर्वाद से ही सामान्य कार्यकर्ता किसी भी राजनीतिक दल के लिए या किसी नेता के लिए जो सम्मान पद चाहे वह झारखंड के मुख्यमंत्री हो या ओडिशा के राज्यपाल का पद, मां की कृपा से ही ये सब मुझे प्राप्त हुआ. मां से मेरी यही इच्छा है कि मैं आगे भी झारखंड की गरीब जनता की सेवा कर सकूं.
![BJP leader Raghubar Das offered prayers at Maa Chinmastike Mandir in Ramgarh](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11-01-2025/jh-ram-02-raghubar-das-jh10008_11012025141523_1101f_1736585123_480.jpg)
इसे भी पढ़ें- रघुवर दास ने शिबू सोरेन का लिया आशीर्वाद, दिशोम गुरु को दी जन्मदिन की बधाई - RAGHUVAR DAS
इसे भी पढ़ें- रघुवर दास की एंट्री से झारखंड बीजेपी कितनी होगी मजबूत, यहां जानिए - RAGHUVAR DAS IN BJP