सहारनपुर:फतवों की नगरी एवं विश्व विख्यात इस्लामिक शिक्षण संस्थान दारुल उलूम देवबंद ने महिलाओं को लेकर बड़ा फरमान जारी किया है. दारुल उलूम प्रबंधन के इस फैसले से हर कोई हैरत में हैं. प्रबंधन ने दारुल उलूम में महिलाओं और लड़कियों के प्रवेश पर पाबंदी लगा दी है. दारुल उलूम का कहना है, कि महिलाएं और युवतियां तालीम के इदारे में आकर सोशल मीडिया के लिए वीडियो और रील बनाती हैं, जिससे तलबा की पढ़ाई प्रभावित होती है. दारुल उलूम में महिलाओं के प्रवेश पूर्णतया वर्जित कर दिया गया है.
दारुल उलूम देवबंद को शिकायत मिल रही थी, कि परिसर में महिलाएं और लड़कियां फिल्मी गानों पर नाचती है. और इसे सोशल मीडिया पर वायरल करती है, जिससे दारुल उलूम की छवि तो खराब हो ही रही है, साथ ही दारुल उलूम में पढ़ने वाले छात्रों की पढ़ाई पर भी असर पड़ रहा है. जिसके चलते मोहतमिम मौलाना मुफ्ती अबुल कासिम नोमानी ने यह फैसला लिया है. उन्होंने बताया, कि दारुल उलूम में महिलाओं (ख्वातीन) का प्रवेश पूरी तरह बंद कर दिया गया है. बहुत ज्यादा तादाद में महिलाएं यहां आकर वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर रही थीं. जिसकी वजह से पूरे मुल्क में हमारी छवि खराब हो रही थी.
इसे भी पढ़े-दारुल उलूम देवबंद में चुनाव के समय नेताओं की एंट्री बैन, जानिए ऐसा क्यों किया - Saharanpur Darul Uloom Deoband