ETV Bharat / state

बिल्डर प्रखर गर्ग और उसकी पत्नी पर एक और FIR दर्ज, दोस्त के साथ ही की थी 3 करोड़ की धोखाधड़ी - AGRA NEWS

आगरा में कंपनी की जमीन पर फोर्टिस हॉस्पिटल निर्माण कराने के नाम पर झांसे में लिया, बाद में राज खुला तो दे दिए फर्जी चेक

बिल्डर प्रखर गर्ग
बिल्डर प्रखर गर्ग (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 31, 2024, 3:43 PM IST

आगरा: बहुचर्चित बिल्डर प्रखर गर्ग और उसकी पत्नी राखी गर्ग के खिलाफ अब लोहामंडी थाना में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया है. आरोप है कि बिल्डर और उसकी पत्नी ने 3 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की है. दंपती ने जमीन में निवेश के नाम पर रकम ली थी. लेकिन बाद में पैसे वापस करने के लिए जो चेक दिया, वह बाउंस हो गया था. क्योंकि जिन बैंक खातों का चेक था, वह पहले से बंद थे.

फोर्टिस अस्पताल खोलने का दिया था झांसाः साहित्य कुंज, एमजी रोड निवासी मुकेश जैन ने लोहामंडी थाना पुलिस को बताया कि 2012 से प्रखर गर्ग को वह जानते हैं. प्रखर गर्ग ने बताया था कि सारांश इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड के नाम से कंपनी स्थापित की है. जिसकी डायरेक्टर पत्नी राखी गर्ग है. कंपनी के नाम सिकंदरा स्मारक के सामने जमीन है. जमीन पर फोर्टिस हॉस्पिटल के साथ निर्माण कराकर किराए पर देने का समझौता हुआ है. उसने फोर्टिस हॉस्पिटल से संबंधित दस्तावेज भी दिखाए. वादों पर विश्वास करके प्रखर और राखी को 3 करोड़ रुपये दे दिए. इसके बदले में कंपनी के शेयर उनके नाम हस्तांतरित कर दिए. लंबे समय तक जमीन पर काम शुरू नहीं हुआ. बाद में पता चला कि जमीन की कीमत उनकी दी गई रकम की चौथाई भी नहीं है. फोर्टिस हॉस्पिटल से अनुबंध भी खत्म है.

ब्लॉक बैंक खाते के दिए चार चेकः मुकेश जैन का आरोप है कि जब बिल्डर प्रखर गर्ग से रकम वापस मांगी तो उसने हर बार बहाने बनाकर टाल दिया. इस मामले में कई बार मध्यस्थता हुई. जिमसें हर बार बिल्डर प्रखर गर्ग ने रकम वापस करने की बात हुई. इसलिए केस दर्ज नहीं कराया था. सितंबर 2024 में प्रखर गर्ग और राखी गर्ग ने कहा कि मामला अदालत से बाहर सुलझाएंगे. इस पर दोनों ने ब्याज समेत 3.85 करोड़ रुपये लौटाने का आश्वासन दिया. इसके साथ ही से भी तय हुआ कि कंपनी और उसकी भूमि भी उनके नाम कर देगा. इस पर प्रखर गर्ग ने 4 चेक दे दिए. जब बैंक में चेक जमा करने गए तो पता चला कि बंद खाते के हैं.

साक्ष्यों के आधार पर होगी कार्रवाईः डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि धोखाधड़ी, कूटरचित दस्तावेज तैयार करने की धारा में लोहामंडी थाना में प्रखर गुप्ता और उसकी पत्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. मामले की विवेचना की जा रही है. बिल्डर प्रखर गर्ग के खिलाफ थाना कमला नगर और हरीपर्वत में भी केस दर्ज हैं. इन मामलों में साक्ष्य के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें-बहुचर्चित बिल्डर प्रखर गर्ग, पत्नी और साथियों के खिलाफ केस दर्ज, 9 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की

आगरा: बहुचर्चित बिल्डर प्रखर गर्ग और उसकी पत्नी राखी गर्ग के खिलाफ अब लोहामंडी थाना में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया है. आरोप है कि बिल्डर और उसकी पत्नी ने 3 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की है. दंपती ने जमीन में निवेश के नाम पर रकम ली थी. लेकिन बाद में पैसे वापस करने के लिए जो चेक दिया, वह बाउंस हो गया था. क्योंकि जिन बैंक खातों का चेक था, वह पहले से बंद थे.

फोर्टिस अस्पताल खोलने का दिया था झांसाः साहित्य कुंज, एमजी रोड निवासी मुकेश जैन ने लोहामंडी थाना पुलिस को बताया कि 2012 से प्रखर गर्ग को वह जानते हैं. प्रखर गर्ग ने बताया था कि सारांश इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड के नाम से कंपनी स्थापित की है. जिसकी डायरेक्टर पत्नी राखी गर्ग है. कंपनी के नाम सिकंदरा स्मारक के सामने जमीन है. जमीन पर फोर्टिस हॉस्पिटल के साथ निर्माण कराकर किराए पर देने का समझौता हुआ है. उसने फोर्टिस हॉस्पिटल से संबंधित दस्तावेज भी दिखाए. वादों पर विश्वास करके प्रखर और राखी को 3 करोड़ रुपये दे दिए. इसके बदले में कंपनी के शेयर उनके नाम हस्तांतरित कर दिए. लंबे समय तक जमीन पर काम शुरू नहीं हुआ. बाद में पता चला कि जमीन की कीमत उनकी दी गई रकम की चौथाई भी नहीं है. फोर्टिस हॉस्पिटल से अनुबंध भी खत्म है.

ब्लॉक बैंक खाते के दिए चार चेकः मुकेश जैन का आरोप है कि जब बिल्डर प्रखर गर्ग से रकम वापस मांगी तो उसने हर बार बहाने बनाकर टाल दिया. इस मामले में कई बार मध्यस्थता हुई. जिमसें हर बार बिल्डर प्रखर गर्ग ने रकम वापस करने की बात हुई. इसलिए केस दर्ज नहीं कराया था. सितंबर 2024 में प्रखर गर्ग और राखी गर्ग ने कहा कि मामला अदालत से बाहर सुलझाएंगे. इस पर दोनों ने ब्याज समेत 3.85 करोड़ रुपये लौटाने का आश्वासन दिया. इसके साथ ही से भी तय हुआ कि कंपनी और उसकी भूमि भी उनके नाम कर देगा. इस पर प्रखर गर्ग ने 4 चेक दे दिए. जब बैंक में चेक जमा करने गए तो पता चला कि बंद खाते के हैं.

साक्ष्यों के आधार पर होगी कार्रवाईः डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि धोखाधड़ी, कूटरचित दस्तावेज तैयार करने की धारा में लोहामंडी थाना में प्रखर गुप्ता और उसकी पत्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. मामले की विवेचना की जा रही है. बिल्डर प्रखर गर्ग के खिलाफ थाना कमला नगर और हरीपर्वत में भी केस दर्ज हैं. इन मामलों में साक्ष्य के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें-बहुचर्चित बिल्डर प्रखर गर्ग, पत्नी और साथियों के खिलाफ केस दर्ज, 9 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.