ETV Bharat / state

यूपी के 3 IAS आज हो रहे रिटायर; एक अफसर को बिना पोस्टिंग के मिल रही सेवानिवृत्ति - UP IAS RETIRE

लीना नंदन केंद्र सरकार में उपभोक्ता मामलों की सचिव हैं, मनोज सिंह प्रतीक्षारत हैं. सहारनपुर के अपर आयुक्त सुरेंद्र राम भी हो रहे रिटायर.

Etv Bharat
यूपी के वो IAS अधिकारी जो हो रहे हैं रिटायर. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 31, 2024, 3:38 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के वर्तमान मुख्य सचिव, कृषि उत्पादन आयुक्त और प्रमुख सचिव सचिवालय प्रशासन सहित कई बड़े अफसर 2025 में सेवानिवृत हो जाएंगे. इनमें से यूपी कैडर की 1987 बैच की आईएएस अधिकारी लीना नंदन और 1989 बैच के मनोज सिंह 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त होंगे.

लीना नंदन केंद्र सरकार में उपभोक्ता मामलों की सचिव हैं, जबकि यूपी में एसीएस मनोज सिंह प्रतीक्षारत चल रहे हैं. इसके अलावा सहारनपुर के अपर आयुक्त व 2010 बैच स्टेट कोटे के आईएएस अधिकारी सुरेंद्र राम भी 31 दिसंबर यानी मंगलवार को सेवानिवृत्त होंगे.

लीना नंदन केंद्र सरकार में उपभोक्ता मामलों की सचिव हैं. 1989 बैच की आईएएस अधिकारी हैं. उत्तर प्रदेश में उनकी आखिरी पोस्टिंग ताज एक्सप्रेस-वे अथॉरिटी की सीईओ की तौर पर थी. इसके बाद भी लगातार केंद्र सरकार में अलग-अलग पोस्टिंग में रही हैं.

यूपी में एसीएस मनोज सिंह प्रतीक्षारत चल रहे हैं. देश से पहले पर्यावरण निदेशालय के प्रमुख सचिव थे जहां किसी तरह की शिकायत को लेकर उन्हें वेटिंग में डाल दिया गया था. वे बिना पोस्टिंग के ही रिटायर हो रहे हैं.

इसके अलावा सहारनपुर के अपर आयुक्त व 2010 बैच स्टेट कोटे के आईएएस अधिकारी सुरेंद्र राम भी 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त होंगे. वो पहले पीसीएस अधिकारी थे और अब आईएएस अधिकारी के तौर पर प्रमोट होकर रिटायर हो रहे हैं. इन अधिकारियों का स्थान नए अफसर लेंगे. जिससे उत्तर प्रदेश की ब्यूरो कृषि काफी कुछ बदली हुई नजर आएगी.

ये भी पढ़ेंः क्रिसमस पर स्पेशल गिफ्ट: यूपी में 95 आईएएस अधिकारियों का प्रमोशन, मनीष चौहान सहित 7 प्रमुख सचिव बने

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के वर्तमान मुख्य सचिव, कृषि उत्पादन आयुक्त और प्रमुख सचिव सचिवालय प्रशासन सहित कई बड़े अफसर 2025 में सेवानिवृत हो जाएंगे. इनमें से यूपी कैडर की 1987 बैच की आईएएस अधिकारी लीना नंदन और 1989 बैच के मनोज सिंह 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त होंगे.

लीना नंदन केंद्र सरकार में उपभोक्ता मामलों की सचिव हैं, जबकि यूपी में एसीएस मनोज सिंह प्रतीक्षारत चल रहे हैं. इसके अलावा सहारनपुर के अपर आयुक्त व 2010 बैच स्टेट कोटे के आईएएस अधिकारी सुरेंद्र राम भी 31 दिसंबर यानी मंगलवार को सेवानिवृत्त होंगे.

लीना नंदन केंद्र सरकार में उपभोक्ता मामलों की सचिव हैं. 1989 बैच की आईएएस अधिकारी हैं. उत्तर प्रदेश में उनकी आखिरी पोस्टिंग ताज एक्सप्रेस-वे अथॉरिटी की सीईओ की तौर पर थी. इसके बाद भी लगातार केंद्र सरकार में अलग-अलग पोस्टिंग में रही हैं.

यूपी में एसीएस मनोज सिंह प्रतीक्षारत चल रहे हैं. देश से पहले पर्यावरण निदेशालय के प्रमुख सचिव थे जहां किसी तरह की शिकायत को लेकर उन्हें वेटिंग में डाल दिया गया था. वे बिना पोस्टिंग के ही रिटायर हो रहे हैं.

इसके अलावा सहारनपुर के अपर आयुक्त व 2010 बैच स्टेट कोटे के आईएएस अधिकारी सुरेंद्र राम भी 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त होंगे. वो पहले पीसीएस अधिकारी थे और अब आईएएस अधिकारी के तौर पर प्रमोट होकर रिटायर हो रहे हैं. इन अधिकारियों का स्थान नए अफसर लेंगे. जिससे उत्तर प्रदेश की ब्यूरो कृषि काफी कुछ बदली हुई नजर आएगी.

ये भी पढ़ेंः क्रिसमस पर स्पेशल गिफ्ट: यूपी में 95 आईएएस अधिकारियों का प्रमोशन, मनीष चौहान सहित 7 प्रमुख सचिव बने

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.