ETV Bharat / state

नए साल का स्वागत करने के लिए कानपुर जू़ तैयार, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, 10000 दर्शकों का बनेगा रिकॉर्ड - KANPUR ZOO

गोल्फ कार की सुविधा भी एक दिन के लिए बंद रहेगी.

ETV Bharat
नए साल पर कानपुर चिड़ियाघर में सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 31, 2024, 4:08 PM IST

Updated : Dec 31, 2024, 4:20 PM IST

कानपुर : देशभर में नए साल को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं. शहर में भी कई प्रतिष्ठित मंदिर और ऐतिहासिक जगहों पर भी नए साल को लेकर विशेष इंतेजाम किए गए हैं. कानपुर प्राणी उद्यान में भी नए साल में आने वाले दर्शकों के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं. दर्शकों को किसी भी तरह की असुविधा न हो सके इसको लेकर कानपुर जू प्रशासन के अलावा एफटीआई से अतिरिक्त लोगों को भी बुलाकर ड्यूटी पर तैनात किया गया है. वहीं, सीसीटीवी कैमरों के जरिए विशेष निगरानी को लेकर कंट्रोल रूम भी बनाया गया है.

ईटीवी भारत संवाददाता से खास बातचीत के दौरान क्षेत्रीय वन अधिकारी नावेद इकराम ने बताया कि नए साल पर कानपुर प्राइवेट उद्यान में आने वाले दर्शकों को किसी भी तरह की कोई असुविधा न हो सके इसको लेकर जू प्रशासन के द्वारा कई विशेष इंतजाम किए गए हैं. क्योंकि नए साल के दिन कानपुर प्राणी उद्यान में दर्शक काफी अच्छी खासी संख्या में वन्यजीवों का दीदार करने के लिए आते हैं.

पिछले साल कानपुर प्राणी उद्यान में 31 दिसंबर को करीब 6000 से अधिक दर्शन और 1 जनवरी को करीब 9000 दर्शन वन्य जीवों का दीदार करने के लिए आए थे. ऐसे में हमें पूरी उम्मीद है कि पिछले साल का रिकॉर्ड एक बार फिर से टूटेगा और इस बार दर्शक काफी अच्छी खासी संख्या में यहां वन्यजीवों को देखने के लिए आएंगे. इस बार का आंकड़ा करीब 10000 के पार होगा जिसको देखते हुए चिड़ियाघर प्रशासन के द्वारा सभी तरह के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

क्षेत्रीय वन अधिकारी नावेद इकराम ने बताया कि, 31 दिसंबर और नए साल के दिन आने वाले दर्शकों को किसी भी तरह की कोई असुविधा न हो सके इसको देखते हुए सुरक्षा की दृष्टि से फॉरेस्ट्री ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट से करीब 40 लोगों की ड्यूटी नए साल के दिन कानपुर प्राणी उद्यान में लगाई जाएगी इसके अलावा कानपुर जू में लगे सीसीटीवी कैमरे की विशेष निगरानी के लिए एक कंट्रोल रूम भी बनाया गया है. जिससे कानपुर जू में हो रही हर एक गतिविधि पर नजर रखी जाएगी. आवश्यकता के अनुसार ई-रिक्शों का संचालन हो सकेगा इसलिए चिड़ियाघर में आने वाले दर्शक पैदल घूम कर ही वन्यजीवों का दीदार कर सकेंगे.

यह भी पढ़ें : लखनऊ में हेरिटेज हो जाएगा 100 साल पुराना यह पुल, दो साल में 100 करोड़ की लागत से तैयार होगा चार लेन का नया ब्रिज

कानपुर : देशभर में नए साल को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं. शहर में भी कई प्रतिष्ठित मंदिर और ऐतिहासिक जगहों पर भी नए साल को लेकर विशेष इंतेजाम किए गए हैं. कानपुर प्राणी उद्यान में भी नए साल में आने वाले दर्शकों के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं. दर्शकों को किसी भी तरह की असुविधा न हो सके इसको लेकर कानपुर जू प्रशासन के अलावा एफटीआई से अतिरिक्त लोगों को भी बुलाकर ड्यूटी पर तैनात किया गया है. वहीं, सीसीटीवी कैमरों के जरिए विशेष निगरानी को लेकर कंट्रोल रूम भी बनाया गया है.

ईटीवी भारत संवाददाता से खास बातचीत के दौरान क्षेत्रीय वन अधिकारी नावेद इकराम ने बताया कि नए साल पर कानपुर प्राइवेट उद्यान में आने वाले दर्शकों को किसी भी तरह की कोई असुविधा न हो सके इसको लेकर जू प्रशासन के द्वारा कई विशेष इंतजाम किए गए हैं. क्योंकि नए साल के दिन कानपुर प्राणी उद्यान में दर्शक काफी अच्छी खासी संख्या में वन्यजीवों का दीदार करने के लिए आते हैं.

पिछले साल कानपुर प्राणी उद्यान में 31 दिसंबर को करीब 6000 से अधिक दर्शन और 1 जनवरी को करीब 9000 दर्शन वन्य जीवों का दीदार करने के लिए आए थे. ऐसे में हमें पूरी उम्मीद है कि पिछले साल का रिकॉर्ड एक बार फिर से टूटेगा और इस बार दर्शक काफी अच्छी खासी संख्या में यहां वन्यजीवों को देखने के लिए आएंगे. इस बार का आंकड़ा करीब 10000 के पार होगा जिसको देखते हुए चिड़ियाघर प्रशासन के द्वारा सभी तरह के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

क्षेत्रीय वन अधिकारी नावेद इकराम ने बताया कि, 31 दिसंबर और नए साल के दिन आने वाले दर्शकों को किसी भी तरह की कोई असुविधा न हो सके इसको देखते हुए सुरक्षा की दृष्टि से फॉरेस्ट्री ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट से करीब 40 लोगों की ड्यूटी नए साल के दिन कानपुर प्राणी उद्यान में लगाई जाएगी इसके अलावा कानपुर जू में लगे सीसीटीवी कैमरे की विशेष निगरानी के लिए एक कंट्रोल रूम भी बनाया गया है. जिससे कानपुर जू में हो रही हर एक गतिविधि पर नजर रखी जाएगी. आवश्यकता के अनुसार ई-रिक्शों का संचालन हो सकेगा इसलिए चिड़ियाघर में आने वाले दर्शक पैदल घूम कर ही वन्यजीवों का दीदार कर सकेंगे.

यह भी पढ़ें : लखनऊ में हेरिटेज हो जाएगा 100 साल पुराना यह पुल, दो साल में 100 करोड़ की लागत से तैयार होगा चार लेन का नया ब्रिज

Last Updated : Dec 31, 2024, 4:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.