प्रयागराज: महाकुंभ 2025 में संगम स्नान के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सोमवार को प्रयागराज आ रही है. राष्ट्रपति महाकुंभ मेला क्षेत्र में 8 घंटे तक रहेंगी. संगम स्नान के बाद लेटे हनुमान जी और अक्षय वट का दर्शन- पूजन भी करेंगी. राष्ट्रपति के आने को लेकर के सुरक्षा एजेंसियों ने रविवार को सघन चेकिंग अभियान चलाया है. साथ ही सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद कर दी गई है. राष्ट्रपति की अगुवानी के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे.
संगम में लगाएंगी आस्था की डुबकी
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सोमवार की सुबह संगम नोज पहुंचकर त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाएंगी. इससे पहले भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद ने भी महाकुम्भ में पावन स्नान किया था. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू इसके बाद अक्षयवट का दर्शन-पूजन करेंगी. सनातन संस्कृति में अक्षयवट को अमरता का प्रतीक माना जाता है. इसके अलावा वे बड़े हनुमान मंदिर में भी दर्शन करेंगी और पूजा-अर्चना कर देशवासियों के सुख-समृद्धि की कामना करेंगी.
डिजिटल अनुभूति केंद्र भी जायेंगी
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू महाकुंभ क्षेत्र में लेटे हनुमान मंदिर के सामने स्थापित किए गए डिजिटल अनुभूति केंद्र का भी अवलोकन करेंगी. डिजिटल महाकुंभ में कुंभ की और भारतीय संस्कृति की ऐतिहासिक विरासत को तकनीकी के माध्यम से दर्शाया गया है. समुद्र मंथन को भी डिजिटल और ऑडियो वीडियो के माध्यम से देखा सुना जा सकता
श्रद्धालुओं को तकनीकी के माध्यम से मेले की जानकारी
मेले की विस्तृत जानकारी तकनीकी के माध्यम से श्रद्धालुओं को दी जा रही है. राष्ट्रपति शाम पौने छह बजे प्रयागराज से वापस नई दिल्ली के लिए रवाना होंगी.
राष्ट्रपति का ये दौरा न केवल प्रयागराज के लिए ऐतिहासिक होगा, बल्कि देशभर के श्रद्धालुओं के लिए भी एक प्रेरणादायी क्षण होगा.उनकी उपस्थिति से धार्मिक, सांस्कृतिक और आध्यात्मिक महत्व को एक नई ऊंचाई मिलेगी. राष्ट्रपति के दौरे को देखते हुए प्रयागराज में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई है.
यह भी पढ़ें : महाकुंभ में अचानक उमड़ी शाही स्नान जैसी भीड़, लंबा जाम, 15-20 किलोमीटर पैदल चलकर संगम स्नान पहुंच रहे श्रद्धालु