हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

काजा-लोसर के बाद दारचा-शिंकुला सड़क मार्ग भी हुआ बंद, लाहौल-स्पीति की पहाड़ियों पर बर्फबारी शुरू

लाहौल-स्पीति की ऊंची पहाड़ियों पर हुई बर्फबारी के चलते दारचा शिंकुला सड़क मार्ग को बंद कर दिया गया है.

Darcha Shinkula Road Closed
दारचा-शिंकुला सड़क मार्ग बंद (ETV Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : 18 hours ago

लाहौल-स्पीति: हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है. बीते दिन भी लाहौल-स्पीति की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी हुई है. वहीं, बर्फबारी होने से लाहौल-स्पीति में तापमान में गिरावट दर्ज की गई, जिससे घाटी में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. घाटी में स्थित झरने और नदियों का पानी ठंड से जमने लगा है. इसी के साथ यहां सड़कों पर भी ब्लैक आइस जम रही है, जिससे घाटी में गाड़ी चलाना खतरनाक हो गया है.

दारचा शिंकुला सड़क मार्ग बंद

ऐसे में लाहौल-स्पीति प्रशासन द्वारा दारचा शिंकुला सड़क मार्ग को भी बंद कर दिया गया है. इससे पहले लोसर से काजा सड़क मार्ग को बंद कर दिया गया था, ताकि ब्लैक आइस के कारण यहां किसी तरह की कोई दुर्घटना न हो सके. इसके अलावा आपात स्थिति में सफर करने वालों के लिए भी लाहौल-स्पीति प्रशासन के द्वारा फोन नंबर जारी किया गया है, ताकि सफर करने से पहले यात्री इन नंबरों के जरिए सड़क की स्थिति के बारे में जानकारी हासिल कर सके.

लाहौल-स्पीति में बर्फाबारी के चलते सड़क मार्ग बंद (ETV Bharat)

लाहौल-स्पीति के डीसी राहुल कुमार ने बताया, "लाहौल-स्पीति प्रशासन ने फोन नंबर जारी किए हैं, ताकि सफर करने वाले लोगों को दिक्कत का सामना न करना पड़े. कड़ाके की ठंड के चलते यहां पर सड़क मार्ग भी जमने शुरू हो गए हैं और कभी भी बर्फबारी हो सकती है. ऐसे में प्रशासन के द्वारा लोगों के लिए एडवाइजरी जारी की गई है."

आपात स्थिति के लिए फोन नंबर जारी

डीसी लाहौल-स्पीति राहुल कुमार ने बताया कि आपात स्थिति में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, जिला लाहौल-स्पीति से इन नंबरों 94594-61355, 01900202509, 510, 517, और टोल फ्री-1077 पर संपर्क किया जा सकता है. उन्होंने सभी होटल और होमस्टे मालिकों से भी अपील की है कि वे उनके यहां रूके पर्यटकों को इस बारे में जरूर अवगत करवाएं.

ये भी पढ़ें: लाहौल में जम गया झरना और नाला, बर्फबारी की आस में पहुंचे पर्यटक, रोहतांग दर्रा में गाड़ियों की एंट्री बंद

ABOUT THE AUTHOR

...view details