लाहौल-स्पीति: हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है. बीते दिन भी लाहौल-स्पीति की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी हुई है. वहीं, बर्फबारी होने से लाहौल-स्पीति में तापमान में गिरावट दर्ज की गई, जिससे घाटी में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. घाटी में स्थित झरने और नदियों का पानी ठंड से जमने लगा है. इसी के साथ यहां सड़कों पर भी ब्लैक आइस जम रही है, जिससे घाटी में गाड़ी चलाना खतरनाक हो गया है.
दारचा शिंकुला सड़क मार्ग बंद
ऐसे में लाहौल-स्पीति प्रशासन द्वारा दारचा शिंकुला सड़क मार्ग को भी बंद कर दिया गया है. इससे पहले लोसर से काजा सड़क मार्ग को बंद कर दिया गया था, ताकि ब्लैक आइस के कारण यहां किसी तरह की कोई दुर्घटना न हो सके. इसके अलावा आपात स्थिति में सफर करने वालों के लिए भी लाहौल-स्पीति प्रशासन के द्वारा फोन नंबर जारी किया गया है, ताकि सफर करने से पहले यात्री इन नंबरों के जरिए सड़क की स्थिति के बारे में जानकारी हासिल कर सके.