दरभंगा: बिहार के दूसरे एम्स का बुधवार 13 नवंबर को दरभंगा में शिलान्यास हुआ. इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंच पर मौजूद प्रधानमंत्री का पैर छू लिया. इस पर राजनीति तेज हो गयी. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कटाक्ष करते हुए कहा कि इसमें कौन बड़ी बात है. आज कल सीएम हर किसी का पैर पकड़ रहे हैं. तेजस्वी यादव ने एम्स के शिलान्यस में देरी होने को लेकर भाजपा को घेरा. शोभन में एम्स के लिए जमीन देने की क्रेडिट भी ली.
"देखिये इसमें कौन सी नई बात है. आजकल तो वो हर किसी का पैर पकड़ लेते हैं. अधिकारी का पैर पकड़ लेते हैं तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पैर पकड़ लिया तो कौन सी बड़ी बात है."- तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष
पीएम मोदी के बयान पर ली चुटकीः तेजस्वी यादव से दरभंगा में एम्स के शिलान्यस होने की खबर पर प्रधानमंत्री के उस बयान पर चुटकी ली जिसमें उन्होंने कहा था कि दरभंगा में एम्स बनवाया है. तेजस्वी ने पूछा कि अब किस चीज का शिलान्यास कर रहे हैं, दरभंगा में तो पहले ही एम्स बन चुका है. इसके बाद तेजस्वी ने शिलान्यस में हुई देरी को लेकर भाजपा पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि दरभंगा एम्स जहां पर बन रहा है वह जमीन महागठबंधन की सरकार के समय में मुहैया करवायी गयी थी.
महागठबंधन सरकार ने शोभन में दी थी जमीनः तेजस्वी यादव ने कहा कि जिस समय में हम लोगों ने जमीन दी थी, उस समय भाजपा के लोग विरोध कर रहे थे. वो लोग डीएमसीएच में ही एम्स बनवाना चाह रहे थे. उस वक्त हमलोगों ने निर्णय लिया था कि एम्स अलग बनेगा, जिससे दरभंगा का भी विकास होगा. साथ ही डीएमसीएच का विकास बिहार सरकार करेगी. तेजस्वी ने कहा कि आज उसी जगह पर शिलान्यास हुआ है. पीएम मोदी को जवाब देना होगा कि आखिर इतने दिनों तक दरभंगा में एम्स क्यों नहीं बना.