हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

डीएपी खाद की किल्लत से गुस्साए किसानों ने जींद में किया प्रदर्शन, लोहा मंडी गेट पर ताला जड़ कर नारेबाजी की

DAP fertilizer shortage in Haryana: जींद में डीएपी खाद की कमी को लेकर किसानों ने प्रदर्शन किया और सरकार से मदद की अपील की.

DAP fertilizer shortage in Haryana
DAP fertilizer shortage in Haryana (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 3, 2024, 9:16 AM IST

जींद: नरवाना में डीएपी खाद की कमी को लेकर शनिवार को किसानों ने लोहा मंडी गेट पर ताला जड़ दिया और सरकार तथा प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. किसानों ने कहा कि इस समय डीएपी की जरूरत है. इसलिए वो सुबह चार बजे मंडी में लाइन में लग जाते हैं और फिर भी उन्हें खाद की पर्ची नहीं मिल रही है. किसानों ने कहा कि प्रशासन व सरकार उन्हें पर्याप्त मात्रा में डीएपी उपलब्ध करवाए.

जींद में किसानों का प्रदर्शन: लोहा मंडी गेट पर ताला जड़े किसानों ने आरोप लगाया कि ब्लैक में खाद आसानी से मिल रहा है. जिसके साथ बीज की व दवाई जबरदस्ती से दी जा रही है. खाद का कट्टा 1750 रुपये प्रति बैग दिया जा रहा है. दूसरी ओर नरवाना के विधायक एवं कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी ने किसानों को आश्वासन दिया था कि 15-20 दिनों में खाद की कमी नहीं रहेगी, लेकिन बुआई का समय बीतता जा रहा है और खाद नहीं मिल रहा है.

डीएपी खाद की कमी को लेकर जताया रोष: किसानों ने मंत्री कृष्ण बेदी से मांग की कि उनकी समस्या को दूर किया जाए. किसानों का कहना है कि नरवाना में 20 से 25 हजार बैग सिटी थाना के पीछे गोदामों में पड़ा हुआ है, लेकिन आवंटित नहीं किया जा रहा है. एसडीओ कृषि विभाग बलजीत लाठर ने कहा कि एक या दो दिन में खाद का रैक लगने वाला है. उसके बाद खाद की कमी नहीं रहेगी और किसानों को समझा बुझाकर भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ें- कुमारी शैलजा का नायब पर प्रहार, कहा- किसानों की फिक्र छोड़ जीत के जश्न में डूबी बीजेपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details