बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भोजपुर में होली स्पेशल ट्रेन की बोगी में लगी आग, यात्रियों ने कूदकर बचाई जान - Train Caught Fire In Bihar - TRAIN CAUGHT FIRE IN BIHAR

Fire In Holi Special Train: भोजपुर में देर रात होली स्पेशल ट्रेन के एसी बोगी में आग लग गई. हादसे में सभी यात्री सुरक्षित हैं. यह ट्रेन दानापुर से मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनस जा रही थी. आगे पढ़ें पूरी खबर.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 27, 2024, 8:50 AM IST

Updated : Mar 27, 2024, 12:02 PM IST

भोजपुर में होली स्पेशल ट्रेन में आग

भोजपुर:बिहार केदानापुर-बक्सर रेलवे स्टेशन के बीच कारीसाथ रेलवे स्टेशन से गुजर रही होली स्पेशल ट्रेन में आग लग गई. ट्रेन संख्या 01410 होली स्पेशल के ऐसी बोगी एम नाइन में रात 12 बजे भीषण आग लगने की घटना सामने आई, जिसके बाद यात्रियों के बीच अफरा-तफरी मच गई. डायल 112 की टीम और रेल कर्मीयो के सहयोग से आग पर काबू पाया गया. दानापुर से यह ट्रेन रात के 11:15 बजे चली थी, जिसके सभी यात्री फिलहाल सुरक्षित हैं.

भोजपुर में होली स्पेशल ट्रेन में आग

ऐसी बोगी में भरा धुंआ: बताया जा रहा है कि रात 12 बजे के करीब जैसे ही ट्रेन आरा रेलवे स्टेशन से आगे बढ़ी, उसके कुछ ही देर बाद ऐसी कोच एम9 में धुंआ भरने लगा. यात्री कुछ समझ पाते उससे पहले ही आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. यात्रियो ने डायल 112 की टीम के साथ रेलवे के बड़े अधिकारियों को जैसे ही सूचना दी, सभी आनन-फानन में ट्रेन को कारीसाथ स्टेशन पर रोक कर यात्रियों को पहले सुरक्षित बाहर निकाला. उसके बाद कड़ी मशक्कत कर रेलवे के सुरक्षा बल के जवानों और डायल 112 की टीम ने आग पर काबू पाया.

यात्रियों में फैली दहशत: घंटों बाद ट्रेन को बक्सर के लिए रवाना किया गया. होली स्पेशल ट्रेन से यात्रा कर रहे यात्रियो ने बताया कि ट्रेन आरा रेलवे स्टेशन से आगे बढ़ी ही थी कि उसके ऐसी कोच में धुंआ भरने लगा. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया जिसके बाद यात्रियों ने ही रेलवे के वरीय अधिकारियों को सूचना दी और ट्रेन रुकने पर यात्री कूदकर इधर-उधर भागने लगें.

भोजपुर में होली स्पेशल ट्रेन में आग

"ट्रेन आरा रेलवे स्टेशन से आगे बढ़ी ही थी उसी समय ऐसी कोच में अचानक धुंआ भरने लगा. देखते ही देकते आग ने विक्राल रूप धारन कर लिया. यात्रियों ने आग लगने की सूचना रेल कर्मियों और डायल 112 की टीम को दी."- रेल यात्री

ग्रामीणों के सहयोग से बूझी आग:दानापुर डीआरएम जयंत चौधरी ने बताया कि तकरीबन सुबह 3:45 बजे आग लगने की सूचना मिली. तुरंत अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया. ग्रामीणों का सहयोग भरपूर रहा जिससे कम समय और संसाधन की कमी के बावजूद भी आग पर काबू पाया गया. आग लगने के कारण का स्टेशन मास्टर जांच कर रहे हैं.

"ट्रेन की एसी बोगी में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका है. होली स्पेशल ट्रेन में यात्रियों की संख्या कम थी जिसकी वजह से सभी यात्री सुरक्षित हैं. सुबह 3:45 बजे ट्रेन में आग लगने की सूचना हमें मिली, जिसके बाद आग पर काबू पाने के लिए टीम को भेजा गया. इस घटना में सभी यात्री सुरक्षित हैं. फिलहाल स्टेशन मास्टर घटना कैसे हुई इसकी जांच कर रहे हैं."-जयंत चौधरी, डीआरएम, दानापुर

एसी की तीन बोगी जलकर राख:बताया जा रहा है कि होली स्पेशल ट्रेन दानापुर से खुल कर दिल्ली के आनंद विहार स्टेशन जा रही थी. आरा स्टेशन पर स्टॉपेज था और जैसे ही आरा से ट्रेन खुली वैसी ही आग लग गई. कारीसाथ स्टेशन पंहुचने तक तीन बोगी पूरी तरह से आग के चपेट में आ गई थी. कारीसाथ स्टेशन के अधिकारियों ने ट्रेन चला रहे लोको पायलट को सूचना दी, जिसके बाद ट्रेन को रोका गया और जल रही बोगियों को अलग कर ट्रेन को रवाना कर दिया गया. जानकारी के मुताबिक जिस बोगी में आग लगी उसमें किसी यात्री का रिजर्वेशन नहीं था लेकिन कुछ लोकल यात्री उसमें सफर कर रहे थे.

क्या कहते है रेल कर्मी: वहीं रेल कर्मचारी अशोक ने बताया कि 01410 होली स्पेशल ट्रेन के एसी एम9 कोच में आग लगी थी. बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट के कारण यह आग लगी है, सभी यात्री सुरक्षित है. मामले को वरीय अधिकारी देख रहे हैं. वहीं रेल यात्रियों ने जिस दिलेरी के साथ पहले ट्रेन की चेन खींचकर रोकने के साथ ही सभी यात्रियों को बाहर निकाला वह काबिले तारीफ है.

"होली स्पेशल ट्रेन संख्या 01410 के एसी एम9 कोच में आग लगी थी. समय रहते यात्रियों की सूजबूझ से बड़ी घटना टल गई है. आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी थी, इस मामले में वरीय अदिकारी जांच कर रहे हैं." -अशोक, रेलकर्मी

पढ़ें-जमुई में अनन्या एक्सप्रेस के एसी कोच के ब्रेक शू में लगी आग, कोच में भरने लगा धुआं

Last Updated : Mar 27, 2024, 12:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details