भोजपुर:बिहार केदानापुर-बक्सर रेलवे स्टेशन के बीच कारीसाथ रेलवे स्टेशन से गुजर रही होली स्पेशल ट्रेन में आग लग गई. ट्रेन संख्या 01410 होली स्पेशल के ऐसी बोगी एम नाइन में रात 12 बजे भीषण आग लगने की घटना सामने आई, जिसके बाद यात्रियों के बीच अफरा-तफरी मच गई. डायल 112 की टीम और रेल कर्मीयो के सहयोग से आग पर काबू पाया गया. दानापुर से यह ट्रेन रात के 11:15 बजे चली थी, जिसके सभी यात्री फिलहाल सुरक्षित हैं.
ऐसी बोगी में भरा धुंआ: बताया जा रहा है कि रात 12 बजे के करीब जैसे ही ट्रेन आरा रेलवे स्टेशन से आगे बढ़ी, उसके कुछ ही देर बाद ऐसी कोच एम9 में धुंआ भरने लगा. यात्री कुछ समझ पाते उससे पहले ही आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. यात्रियो ने डायल 112 की टीम के साथ रेलवे के बड़े अधिकारियों को जैसे ही सूचना दी, सभी आनन-फानन में ट्रेन को कारीसाथ स्टेशन पर रोक कर यात्रियों को पहले सुरक्षित बाहर निकाला. उसके बाद कड़ी मशक्कत कर रेलवे के सुरक्षा बल के जवानों और डायल 112 की टीम ने आग पर काबू पाया.
यात्रियों में फैली दहशत: घंटों बाद ट्रेन को बक्सर के लिए रवाना किया गया. होली स्पेशल ट्रेन से यात्रा कर रहे यात्रियो ने बताया कि ट्रेन आरा रेलवे स्टेशन से आगे बढ़ी ही थी कि उसके ऐसी कोच में धुंआ भरने लगा. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया जिसके बाद यात्रियों ने ही रेलवे के वरीय अधिकारियों को सूचना दी और ट्रेन रुकने पर यात्री कूदकर इधर-उधर भागने लगें.
"ट्रेन आरा रेलवे स्टेशन से आगे बढ़ी ही थी उसी समय ऐसी कोच में अचानक धुंआ भरने लगा. देखते ही देकते आग ने विक्राल रूप धारन कर लिया. यात्रियों ने आग लगने की सूचना रेल कर्मियों और डायल 112 की टीम को दी."- रेल यात्री
ग्रामीणों के सहयोग से बूझी आग:दानापुर डीआरएम जयंत चौधरी ने बताया कि तकरीबन सुबह 3:45 बजे आग लगने की सूचना मिली. तुरंत अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया. ग्रामीणों का सहयोग भरपूर रहा जिससे कम समय और संसाधन की कमी के बावजूद भी आग पर काबू पाया गया. आग लगने के कारण का स्टेशन मास्टर जांच कर रहे हैं.