दमोह:शहर में मंदिर निर्माण के लिए हो रही खुदाई के दौरान कई चांदी के सिक्के मिले हैं. मौके पर मौजूद स्थानीय लोग सिक्के लेकर फरार हो गए. पुलिस ने कुछ चांदी के सिक्कों को बरामद किया है. साथ ही उन्होंने लोगों से सिक्के वापस करने का आग्रह किया है.
खुदाई में मिला खजाना
दमोह जिले में खुदाई के दौरान सोने और चांदी के सिक्के मिलने का मामला अक्सर सामने आता है. ताजा मामला बटियागढ़ ब्लॉक का है. जहां जैन मंदिर निर्माण के लिए गड्ढे की खुदाई की जा रही थी. तभी जेसीबी मशीन से एक मटका टकराया. जेसीबी से टकराते ही मटका फूट गया और सिक्के वहीं बिखर गए. वहां मौजूद स्थानीय लोग और मजदूर सिक्कों को उठाकर भाग गए. साथ ही जानकारी मिलने पर वहां लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा.