दमोह।भीषण गर्मी का मौसम हो और ठंडा पानी लोगों को मिल जाए तो फिर कहना ही क्या. उस पर यदि झरना, नदी या तालाब हो फिर बात ही अलग है. दमोह जिले में जब से बांधों का निर्माण हुआ है, तब से अधिकांश नदियां पानी से लबालब रहती हैं. गर्मी के मौसम में लोगों को परेशानी न हो, इसके लिए बांधों से समय-समय पर पानी छोड़ा जाता है. लिहाजा, सुनार और जूड़ी नदियों में भरपूर पानी है. ऐसे में लोग गर्मी के मौसम में लुत्फ उठाने के लिए इन नदियों और झरनों की तरफ रुख कर रहे हैं.
बांध से पानी छोड़ने के कारण नदियों में आई बहार
रोजाना सुनार, जूड़ी नदी और भदभदा जलप्रपात तथा मढ़कोलेश्वर जैसे स्थलों पर बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं. लोग यहां पर आकर घंटों पानी में मस्ती करते हैं. लेकिन जिस तरह से इन स्थानों पर भीड़ बढ़ रही है और सुरक्षा की इंतजाम नहीं हैं, ऐसे में कभी भी हादसा भी हो सकता है. सुनार और जूड़ी नदी में पगरा तथा सीता नगर बांध से पानी छोड़ा गया है. जिसके कारण नदियां भर गई हैं तो भदभदा का झरना भी गुलजार है. भदभदा झरना बटियागढ़ ब्लॉक के ग्राम हारट के अंतर्गत आता है. जब पगरा बांध से पानी छोड़ा जाता है तो ग्राम पंचायत बटियागढ़ में मुनादी भी कराई जाती है.
ये खबरें भी पढ़ें... |