दमोह: राजस्व विभाग की बैठक लेने पथरिया पहुंचे जिला कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने विपणन संघ अधिकारी को जमकर फटकार लगाई. दरअसल, किसानों ने दमोह कलेक्टर से समय पर खाद न मिलने की शिकायत दर्ज कराई थी. इस दौरान कलेक्टर ने कुछ स्कूलों में पहुंचकर निरीक्षण भी किया.
गोदाम में खाद को देखकर नाराज हुए जिला कलेक्टर
अपनी अलग ही कार्य प्रणाली के कारण दमोह कलेक्टर कम ही समय में लोगों के लिए जादुई चिराग की तरह उनकी समस्याओं को हल करने वाला बन गए हैं. 7 दिन की छुट्टी के बाद एक बार फिर दमोह पहुंचे कलेक्टर कोचर ने मोहर्रम पर्व पर छुट्टी के दिन ही कई बैठकें ले लीं. उसके बाद गुरुवार को वह राजस्व विभाग की बैठक लेने पथरिया पहुंचे. वहां उन्होंने बैठक लेने के साथ ही कई स्कूलों का निरीक्षण भी किया व अधिकारियों को निर्देश भी दिए. इसी दौरान वह डबल लॉक गोदाम पहुंचे व वहां पर रखे गए यूरिया, डीएपी सहित अन्य फर्टिलाइजर की खेप देखकर गुस्सा हो गए.
विपणन संघ अधिकारी को लगाई फटकार
जिला अधिकारी ने तुरंत ही विपणन संघ अधिकारी इंद्रपाल सिंह से पूरे मामले की जानकारी ली. साथ ही पूछा कि आपके पास कितना स्टॉक वर्तमान में रखा हुआ है और इस स्टॉक को किस समिति में कितनी मात्रा में भेजा जाना था, इसका रजिस्टर लेकर आइए. जब कलेक्टर ने रजिस्टर देखा तो वह आग बबूला हो गए और तुरंत ही विपणन संघ अधिकारी को जमकर फटकार लगाई. उन्होंने कहा कि ''आखिरकार यह खाद अभी तक समितियों में क्यों नहीं पहुंची है. यह जवाबदारी आपकी है कि आप खाद का परिवहन कराकर समितियों को उपलब्ध कराएं. जिससे किसानों को खाद सहजता से उपलब्ध हो सके. इसके लिए सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाना थी, लेकिन यह खाद अभी तक नहीं पहुंची, जबकि किसान खाद के लिए परेशान हैं. कई बार किसान समितियों में खाद न होने की शिकायत कर चुके हैं.''