मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दमोह में कुर्सी छोड़कर टाट पट्टी पर बैठे कलेक्टर, बच्चों को दिया अक्षर ज्ञान - Damoh Collector Inspected School - DAMOH COLLECTOR INSPECTED SCHOOL

दमोह कलेक्टर शनिवार को अचानक सरकारी स्कूल पहुंचे. जहां व्यवस्थाओं का जायजा लेने के बाद बच्चों को अक्षर का ज्ञान दिया.

DAMOH COLLECTOR INSPECTED SCHOOL
दमोह में स्कूल पहुंचकर कलेक्टर बन गए बच्चे (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 30, 2024, 6:43 PM IST

Updated : Jun 30, 2024, 9:28 PM IST

दमोह।प्रदेश के अलग-अलग जिलों में कलेक्टर अलग-अलग सरकारी स्कूलों में पहुंचकर जायजा ले रहे हैं और बच्चों को शिक्षा का ज्ञान दे रहे हैं. इसी बीच दमोह कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर झरौली गांव स्थित स्कूल पहुंचे. कलेक्टर को अपने बीच पाकर बच्चे भी फूले नहीं समाए. इस दौरान कलेक्टर भी बच्चे बन गए, उन्हें पढ़ाया उनसे बात की और लोगों की समस्याएं भी सुनी.

कलेक्टर ने कराया अक्षरों का ज्ञान

दमोह कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने कम समय में ही लोगों के बीच अपनी लोकप्रियता बना ली है. वह ऐसे पहले कलेक्टर हैं, जो न केवल स्कूलों में पहुंचकर बच्चे बन जाते हैं, बल्कि उनके साथ समय बिताने और उन्हें पढ़ने के लिए भी प्रेरित करते हैं. ग्राम भ्रमण क्षेत्र के दौरान आज कलेक्टर ने तीन ग्रामों का दौरा कर लोगों की समस्याएं सुनी. वह ग्राम झरौली पहुंचे. यहां पर आंगनबाड़ी केंद्र एवं प्राथमिक स्कूल पहुंचकर उन्होंने बच्चों से बातचीत की. इस बीच वह कुर्सी छोड़कर खुद भी बच्चों के बीच नीचे टाट फट्टी पर बैठ गए और उनकी किताब लेकर उन्हें पढ़ाया. अक्षरों की पहचान कैसे की जाती है यह भी बताया.

यहां पढ़ें...

कमिश्नर ने लगाई शिक्षकों की क्लास, निरीक्षण में स्कूल से गायब मिले शिक्षक, 3 टीचर समेत हेडमास्टर निलंबित

ये है स्कूलों का हाल..विधायक अचानक पहुंचे तो मिला केवल एक शिक्षक, मिड डे मील की हकीकत भी जानिए

समस्याओं के समाधान के दिए निर्देश

इसके साथ ही उन्होंने केंद्र संचालक से बात की. बच्चों को खेल-खेल में पढ़ने और उन्हें स्कूल आने के लिए प्रेरित करने के टिप्स भी दिए. इसके पहले भी भविष्य से मिलिए कार्यक्रम में कलेक्टर स्कूल में पहुंचकर बच्चों को पढ़ा चुके हैं. उन्होंने न केवल ब्लैक बोर्ड पर लिखकर समझाया बल्कि शिक्षा के महत्व से भी अवगत कराया था. इस दौरान उन्होंने बच्चों को दिए जाने वाले भोजन की गुणवत्ता बनाए रखने के भी निर्देश दिए. इसके अलावा उन्होंने ग्राम बनवार बलारपुर और मुवार में लोगों की समस्याएं सुनी. साथ तुरंत ही अधिकारियों को उन समस्याओं के समाधान के लिए निर्देश भी दिए. बलारपुर के खेरा में बिखरी पड़ी ऐतिहासिक धरोहर मढा का जायजा लिया. ग्राम मुवार में राधा रमण जानकी मंदिर के प्राचीन ऐतिहासिक भवन का जायजा लिया और इसे सहेजने के लिए पुरातत्विक विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए.

Last Updated : Jun 30, 2024, 9:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details