सिवानःबिहार के सिवान में नहर का बांध टूटने से पूरे इलाके में पानी फैल गया है. मामला जिले के मैरवा का है. नवादा गांव में स्थित नहर का बांध अचानक टूट गया, जिससे करीब 5 एकड़ खेतों में की फसल बर्बाद हो गई है. देखते-देखते पूरे इलाके में पानी भर गया. बताया जाता है कि 50 से 60 किसानों का धान की फसल बर्बाद हो गया.
कई एकड़ फसलों को नुकसानः सिवान के मैरवा में जहां बांध टूटने से कई एकड़ फसलों को काफी नुकसान हुआ है. कई किसानों के फसल डूब गए हैं. दूसरी ओर पूरे इलाके में पानी भरा हुआ है. इसकी जैसे ही सूचना विभाग को लगी विभाग के जेई मदन मोहन घटनास्थल पर पहुंचकर जायजा लिया. उन्होंने बताया कि चूहे के द्वारा छेद किए जाने के कारण ऐसा हुआ है.
"नहर के आउटलेट के लिए जगह छोड़ी जाती है. जिसमें हर जगह चूहे ने छेद कर दिया था. पानी भरने की वजह से रिसाव ज्यादा हुआ और इस तरह से बांध टूट गया."- मदन मोहन, जेई