बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भीषण गर्मी के कारण बिजली की खपत बढ़ी, पिछले साल की तुलना में 500 मेगावाट इलेक्ट्रिसिटी की अधिक डिमांड - Electricity consumption in Bihar

Electricity Consumption In Summer: बिहार में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है और ऐसे में बिजली की खपत में रिकॉर्ड बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. आलम ये है कि पिछले साल की तुलना में इस बार 500 मेगावाट बिजली की खपत अधिक हो रही है. गर्मी बढ़ने के साथ ही खपत इससे अधिक भी बढ़ सकती है.

ELECTRICITY CONSUMPTION IN BIHAR
ELECTRICITY CONSUMPTION IN BIHAR

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 29, 2024, 1:59 PM IST

पटना:ऊर्जा विभाग की मानें तो बिहार में अभी रोजाना लगभग 6800 मेगावाट बिजली की खपत हो रही है. इसके साथ ही शहरों में पीक आवर समय भी बढ़ गया है. बिजली कंपनियों के मुताबिक पिछले वर्ष की तुलना में इस साल करीब 500 मेगावाट बिजली की खपत अधिक हो रही है. इसमें दिन के 4:00 और रात के 11:00 के समय बिजली की खपत सबसे अधिक हो रही है.

गर्मी में बिजली की खपत बढ़ी:बिजली कंपनियों के अनुसार पहले पिक आवर शाम 7:00 बजे से 11:00 बजे तक हुआ करता था, अर्थात इस समय बिजली अधिक खपत हुआ करती थी लेकिन अभी के समय स्थिति यह है कि दिन के 1:00 से 4:00 बजे तक भी बिजली की काफी खपत हो रही है. अगर राजधानी पटना की बात करें तो रात 2:00 बजे तक पिक आवर रह रहा है. साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड और नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड के अधिकारियों का कहना है कि राज्य में भरपूर बिजली आपूर्ति की जा रही है लेकिन केंद्रीय सेक्टर से कम बिजली मिलने पर बाजार से बिजली खरीद कर आपूर्ति की जा रही है.

किस समय कितनी अधिक बिजली की खपत:वहीं बिजली विभाग के अधिकारियों का कहना है कि पटना में दिन के 3:00 से 4:00 बजे के बीच लगभग 650 मेगावाट बिजली की खपत हो रही है, जबकि रात 10:00 से 1:00 के बीच प्रति घंटे 675 मेगावाट बिजली की खपत हो रही है. इस प्रकार दिन भर में बिहार में 6800 मेगावाट के करीब बिजली की खपत जा रही है. पिछले साल अप्रैल महीने में मात्र 6400 मेगावाट बिजली खपत हुई थी.

खपत का आंकड़ा 8000 मेगावाट के पार:अधिकारियों का कहना है कि इस बार जिस प्रकार गर्मी पड़ रही है, उसके लगता है कि मई महीने में बिजली की खपत का आंकड़ा 8000 मेगावाट भी पार कर जा सकता है. बिजली की खपत बढ़ने का मुख्य कारण पीक आवर का बढ़ता है. अधिकारी यह भी बता रहे हैं कि सुबह 9:00 बजे से रात 2:00 तक बिजली की काफी खपत हो रही है. हालांकि इस दौरान शाम 5:00 बजे से 7:00 के बीच बिजली की खपत में 30 से 50 मेगावाट की कमी आ रही है लेकिन फिर बढ़ जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details