रांची: जिले में सक्रिय साइबर अपराधी अब आम लोगों के साथ-साथ अधिकारियों को भी निशाना बना रहे हैं. रांची के डीसी राहुल कुमार सिन्हा और लातेहार डीसी गरिमा सिंह के नाम पर साइबर अपराधियों ने फेक व्हाट्सएप आईडी बनाया है और लोगों से पैसे की उगाही कर रहे हैं. इस संबंध में जिला प्रशासन ने लोगों को सतर्कता बरतने की अपील की है.
प्रशासन ने लोगों से सावधान रहने की अपील की
जिला प्रशासन की तरफ से व्हाट्सएप का फेक नंबर भी जारी किया गया है और लोगों से अपील की गई है कि इस नंबर से यदि किसी भी तरह के पैसे की मांग की जाती है तो इसकी सूचना तुरंत ही स्थानीय पुलिस को दें. जिला प्रशासन की ओर से जारी किया गया फेक व्हाट्सएप आईडी का नंबर 7874 086 569 जारी किया गया है. इस नंबर पर रांची के डीसी राहुल कुमार सिन्हा और लातेहार की डीसी गरिमा सिंह का फोटो लगाकर लोगों से पैसे की मांग की जाती है. यदि कोई पैसा देने से मना करता है तो उस पर प्रशासनिक कार्रवाई करने की धमकी दी जाती है.
कई शहरों में सक्रिय हैं साइबर अपराधी
गौरतलब है कि झारखंड के कई जिले में साइबर अपराधी सक्रिय हैं. जिसमें जामताड़ा, धनबाद, गिरिडीह, देवघर और रांची है. साइबर अपराधी इन शहरों में अपना ठिकाना बनाकर लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं.
झारखंड में साइबर अपराधियों से निपटने के लिए साइबर पुलिस लगातार काम कर रही है, लेकिन इसके बावजूद आम लोगों के साथ-साथ बड़े अधिकारियों के नाम पर सोशल मीडिया पर फर्जी अकाउंट बनाकर पैसे की उगाही की जा रही है.वहीं जिला प्रशासन साइबर अपराधियों पर शिकंजा कसने की हर मुमकिन प्रयास कर रहा है.