ETV Bharat / bharat

अमेरिका से डिपोर्ट होकर लौटा पुलिस अफसर का बेटा अमृतसर एयरपोर्ट पर गिरफ्तार, जानें पूरा मामला! - US DEPORTS ILLEGAL MIGRANTS

अमेरिका से डिपोर्ट होकर आए लुधियाना के 26 वर्षीय युवक गुरविंदर सिंह को पुलिस ने अमृतसर एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया.

ludhiana police
पुलिस हिरासत में अमेरिका से डिपोर्ट होकर आया डकैती का आरोपी. (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 17, 2025, 7:50 PM IST

लुधियाना: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सख्ती के बाद अवैध तरीके से अमेरिका गए भारतीयों को डिपोर्ट कर वापस भेजा जा रहा है. रविवार की रात अमृतसर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर अमेरिका से अवैध भारतीय प्रवासियों को लेकर पहुंचा तीसरा विमान उतरा. इस विमान 112 भारतीय थे. अमेरिका से डिपोर्ट होकर आए लुधियाना के 26 वर्षीय युवक गुरविंदर सिंह को पुलिस ने अमृतसर एयरपोर्ट पर गिरफ्तार कर लिया. आज उसे कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया.

क्यों गिरफ्तार किया गयाः गुरविंदर सिंह एक पुलिसकर्मी का बेटा है. उस पर डकैती के मामले दर्ज हैं. जमालपुर पुलिस स्टेशन चौकी प्रभारी ने कहा कि "गुरविंदर सिंह पर विभिन्न धाराओं के तहत 3 मामले दर्ज हैं, जिनमें डकैती आदि के मामले शामिल हैं. एक मामले में उसके खिलाफ वारंट जारी किया गया था. आरोपी फर्जी पासपोर्ट के साथ विदेश चला गया था. पुलिस लगातार उसकी तलाश कर रही थी." आरोपी के पिता बस्ती जोधेवाल पुलिस स्टेशन में तैनात हैं.

गिरफ्तारी के डर से भाग गया था अमेरिकाः मिली जानकारी के अनुसार लुधियाना के मेहरबान इलाके की ससराली कॉलोनी निवासी 26 वर्षीय गुरविंदर सिंह के घर पर एक शादी समारोह चल रहा है. इस वजह से परिवार ने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है. आसपास के लोग कुछ भी कहने से बच रहे हैं. मिली जानकारी के अनुसार आरोपी पुलिस से बचने के लिए अवैध तरीके से अमेरिका चला गया था. अब अवैध अप्रवासियों को अमेरिका से लगातार निर्वासित किया जा रहा है. इनमें गुरविंदर सिंह भी निर्वासित होकर भारत लौटा.

पहला विमान 5 फरवरी को आया थाः गौरतलब है कि इससे पहले 5 फरवरी को एक अमेरिकी विमान भारत आया था. जिसमें 104 भारतीय नागरिकों को लाया गया था. इनमें पंजाब के 30 और हरियाणा व गुजरात के 33-33 लोग शामिल थे. इसके अलावा महाराष्ट्र के 3, चंडीगढ़ के 2 और उत्तर प्रदेश के 2 लोग थे. इसके बाद 15 फरवरी की रात अमेरिका से 119 अवैध अप्रवासियों को लेकर एक विमान भारत के अमृतसर एयरपोर्ट पर उतरा. जिसमें पंजाब के कुल 67 युवक शामिल थे.

इसे भी पढ़ेंः अमेरिका से डिपोर्ट किये गये प्रवासियों को 'कैदी वाहन' में ले गये हरियाणा! पंजाब के मंत्री ने जताई कड़ी आपत्ति

इसे भी पढ़ेंः फौजी मंदीप सिंह अमेरिका से डिपोर्ट होकर अमृतसर लौटे, सुनाई खतरनाक 'डंकी रूट' की कहानी

लुधियाना: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सख्ती के बाद अवैध तरीके से अमेरिका गए भारतीयों को डिपोर्ट कर वापस भेजा जा रहा है. रविवार की रात अमृतसर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर अमेरिका से अवैध भारतीय प्रवासियों को लेकर पहुंचा तीसरा विमान उतरा. इस विमान 112 भारतीय थे. अमेरिका से डिपोर्ट होकर आए लुधियाना के 26 वर्षीय युवक गुरविंदर सिंह को पुलिस ने अमृतसर एयरपोर्ट पर गिरफ्तार कर लिया. आज उसे कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया.

क्यों गिरफ्तार किया गयाः गुरविंदर सिंह एक पुलिसकर्मी का बेटा है. उस पर डकैती के मामले दर्ज हैं. जमालपुर पुलिस स्टेशन चौकी प्रभारी ने कहा कि "गुरविंदर सिंह पर विभिन्न धाराओं के तहत 3 मामले दर्ज हैं, जिनमें डकैती आदि के मामले शामिल हैं. एक मामले में उसके खिलाफ वारंट जारी किया गया था. आरोपी फर्जी पासपोर्ट के साथ विदेश चला गया था. पुलिस लगातार उसकी तलाश कर रही थी." आरोपी के पिता बस्ती जोधेवाल पुलिस स्टेशन में तैनात हैं.

गिरफ्तारी के डर से भाग गया था अमेरिकाः मिली जानकारी के अनुसार लुधियाना के मेहरबान इलाके की ससराली कॉलोनी निवासी 26 वर्षीय गुरविंदर सिंह के घर पर एक शादी समारोह चल रहा है. इस वजह से परिवार ने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है. आसपास के लोग कुछ भी कहने से बच रहे हैं. मिली जानकारी के अनुसार आरोपी पुलिस से बचने के लिए अवैध तरीके से अमेरिका चला गया था. अब अवैध अप्रवासियों को अमेरिका से लगातार निर्वासित किया जा रहा है. इनमें गुरविंदर सिंह भी निर्वासित होकर भारत लौटा.

पहला विमान 5 फरवरी को आया थाः गौरतलब है कि इससे पहले 5 फरवरी को एक अमेरिकी विमान भारत आया था. जिसमें 104 भारतीय नागरिकों को लाया गया था. इनमें पंजाब के 30 और हरियाणा व गुजरात के 33-33 लोग शामिल थे. इसके अलावा महाराष्ट्र के 3, चंडीगढ़ के 2 और उत्तर प्रदेश के 2 लोग थे. इसके बाद 15 फरवरी की रात अमेरिका से 119 अवैध अप्रवासियों को लेकर एक विमान भारत के अमृतसर एयरपोर्ट पर उतरा. जिसमें पंजाब के कुल 67 युवक शामिल थे.

इसे भी पढ़ेंः अमेरिका से डिपोर्ट किये गये प्रवासियों को 'कैदी वाहन' में ले गये हरियाणा! पंजाब के मंत्री ने जताई कड़ी आपत्ति

इसे भी पढ़ेंः फौजी मंदीप सिंह अमेरिका से डिपोर्ट होकर अमृतसर लौटे, सुनाई खतरनाक 'डंकी रूट' की कहानी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.