नई दिल्ली: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का शुरुआत 19 फरवरी से हो रही है. भारत और पाकिस्तान के बीच 23 फरवरी को दुबई में महा मुकाबला खेला जाएगा. टीम इंडिया को इस मैच के लिए फेवरेट माना जा रहा है, इसके साथ ही भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के फाइनल में पाकिस्तान से मिली हार का बदला लेना चाहेगी. इस मैच से पहले भारत के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह एक बड़ा दावा किया है.
भारत बनाम पाकिस्तान मकुाबले पर हरभजन सिंह की राय
भज्जी ने इस मैच के बारे में अपने यूट्यूब चैनल पर बात की है. हरभजन ने इस मुकाबले के लिए भारत को फेवरेट माना है. न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हाल ही में खत्म हुई ट्राई सीरीज में पाकिस्तान का प्रदर्शन अपने ही घर में काफी निराशाजनक रहा था.
हरभजन ने कहा, 'भारत और पाकिस्तान के बीच मैच को बहुत ज्यादा बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया जा रहा है,जबकि इसमें कुछ भी नहीं है. भारत एक बहुत ही मजबूत टीम है, जबकि पाकिस्तान हाल ही में अपने घर में न्यूजीलैंड से हार गया था. पाकिस्तान की टीम बहुत ही बिखरी हुई है. आप दोनों टीमों के खिलाड़ियों के आंकड़े देखें, तो आपको एक स्पष्ट तस्वीर मिल जाएगी'.
पाकिस्तान की टीम अनुभवहीन है - हरभजन सिंह
भज्जी ने आगे कहा, 'मुझे लगता है कि आंकड़े उन मैचों से बनते हैं, जो पहले खेले जा चुके हैं और कोई भी भविष्य की भविष्यवाणी नहीं कर सकता है. लेकिन एक भविष्यवाणी के तौर पर मुझे लगता है कि दोनों टीमों में बहुत अंतर है. भारतीय टीम परिपक्व दिख रही है, जबकि पाकिस्तान एक अनुभवहीन टीम की तरह दिख रही है. उनके पास केवल बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान हैं और गेंदबाजी में भी वे फॉर्म में नहीं हैं'.
हरभजन ने कहा, 'उनके मुख्य बल्लेबाज बाबर का भारत के खिलाफ औसत 31 है, जबकि रिजवान का भारत के खिलाफ औसत 25 है. फखर जमान, जो उनकी टीम में एकमात्र ओपनर हैं, उनका भारत के खिलाफ औसत 46 है, जो अच्छा है. इनमें खेल को आपसे दूर ले जाने की क्षमता है और वह उनकी टीम में एक उचित बल्लेबाज हैं'.
उन्होंने आगे कहा, 'इसके विपरीत, हरभजन ने कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, शुभमन गिल, अक्षर पटेल और केएल राहुल के वनडे में हालिया फॉर्म का जिक्र किया. भारत बहुत मजबूत टीम है क्योंकि रोहित, गिल और अक्षर पटेल फॉर्म में हैं. कोहली ने भी इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में अर्धशतक बनाया. केएल राहुल भी अच्छी फॉर्म में हैं. भारत गेंदबाजी में भी वे अच्छी फॉर्म में हैं'.