ETV Bharat / state

सांसद निशिकांत दुबे ने हेमंत सोरेन सरकार से देवघर में आईजी रैंक के पदाधिकारी की नियुक्ति मांग की, जानिए क्यों - MP NISHIKANT DUBE IN DEOGHAR

देवघर में बढ़ते अपराध को लेकर सांसद निशिकांत दुबे ने चिंता जताई है. उन्होंने जिले में आईजी रैंक के अधिकारी की तैनाती की मांग की.

MP NISHIKANT DUBE IN DEOGHAR
मृतका जानकी देवी के परिजनों से मिले गोड्डा सांसद (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 17, 2025, 7:03 PM IST

देवघर: जिले में लगातार बढ़ रहे अपराध को लेकर सांसद निशिकांत दुबे ने अपना कड़ा रुख जाहिर किया है. सांसद निशिकांत दुबे ने पिछले दिनों हुए एक महिला की हत्या और मधुपुर में एक शिक्षक की हत्या को लेकर नाराजगी जाहिर की है. सोमवार को उन्होंने नंदन पहाड़ स्थित मृतका जानकी देवी के परिजनों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि जिस तरह से देवघर जिले में लगातार अपराध बढ़ रहे हैं, ऐसे में जरूरत है राज्य सरकार देवघर में आईजी रैंक के अधिकारी को भेजे.

सांसद निशिकांत दुबे ने जिले के एसपी पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस तरह से देवघर में आए दिन अपराध बढ़ रहे हैं, ऐसे में जरूरत है कि मुख्यमंत्री खुद संज्ञान लेकर ऊंचे पद वाले अधिकारियों को इलाके में बहाल करे. उन्होंने कहा कि डीजीपी से फोन पर बात हुई है और अपराधियों को जल्द से जल्द पकड़ने एवं देवघर जिले में आपराधिक घटना को कम करने के लिए बेहतर पुलिसिंग की मांग की है.

संवाददाता हितेश कुमार चौधरी की रिपोर्ट (ईटीवी भारत)
सांसद ने कहा कि देवघर की भौगोलिक स्थिति दूसरे जिलों से अलग है. यह जिला बिहार और बंगाल के बॉर्डर से सटा हुआ है. ऐसे में जरूरी है कि आईजी और कमिश्नर स्तर के अधिकारी को जिले की जिम्मेदारी दी जाए. वहीं उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को भी निगम क्षेत्र के सुनसान इलाकों में व्यवस्था मजबूत करने का निर्देश दिया है.

अपराध के ग्राफ को लेकर सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि जब तक जिले में अधिकारियों की पोस्टिंग राजनीतिक लाभ के लिए की जाएगी, तब तक अपराध का ग्राफ कम होना मुश्किल है. जरूरत है कि मुख्यमंत्री सच्चे और ईमानदार अधिकारियों को जिले में पोस्टिंग दें, ताकि देवघर में अपराध कम हो सके और लोग शांति से रह सके.


देवघर में लॉ एंड आर्डर को लेकर जिले के सीसीआर डीएसपी लक्ष्मण प्रसाद बताते हैं कि जो भी घटनाएं हो रही है उनकी समुचित जांच की जा रही है. मालूम हो कि देवघर जिले में लगातार हत्याएं और छिनतई की घटना देखने को मिल रही है. ऐसे में राज्य सरकार पर विपक्ष और भाजपा लगातार निशाना साधते नजर आ रही है. अब देखने वाली बात होगी कि सांसद की नाराजगी के बाद देवघर में जिला प्रशासन अपराध को रोकने में कितना सफल हो पाती है.

ये भी पढ़ें- देवघर में शिव बारात पर राजनीति गर्म, बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने कहा- आयोजन के बाद जाउंगा कोर्ट

देवघर में अपराधियों का बढ़ रहा मनोबल! कहीं पुलिसकर्मी पर हो रहे हैं हमले तो कहीं आम लोगों की हत्या

देवघर के मधुपुर में बम मारकर शिक्षक की हत्या, आक्रोशित लोगों किया सड़क जाम

देवघर: जिले में लगातार बढ़ रहे अपराध को लेकर सांसद निशिकांत दुबे ने अपना कड़ा रुख जाहिर किया है. सांसद निशिकांत दुबे ने पिछले दिनों हुए एक महिला की हत्या और मधुपुर में एक शिक्षक की हत्या को लेकर नाराजगी जाहिर की है. सोमवार को उन्होंने नंदन पहाड़ स्थित मृतका जानकी देवी के परिजनों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि जिस तरह से देवघर जिले में लगातार अपराध बढ़ रहे हैं, ऐसे में जरूरत है राज्य सरकार देवघर में आईजी रैंक के अधिकारी को भेजे.

सांसद निशिकांत दुबे ने जिले के एसपी पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस तरह से देवघर में आए दिन अपराध बढ़ रहे हैं, ऐसे में जरूरत है कि मुख्यमंत्री खुद संज्ञान लेकर ऊंचे पद वाले अधिकारियों को इलाके में बहाल करे. उन्होंने कहा कि डीजीपी से फोन पर बात हुई है और अपराधियों को जल्द से जल्द पकड़ने एवं देवघर जिले में आपराधिक घटना को कम करने के लिए बेहतर पुलिसिंग की मांग की है.

संवाददाता हितेश कुमार चौधरी की रिपोर्ट (ईटीवी भारत)
सांसद ने कहा कि देवघर की भौगोलिक स्थिति दूसरे जिलों से अलग है. यह जिला बिहार और बंगाल के बॉर्डर से सटा हुआ है. ऐसे में जरूरी है कि आईजी और कमिश्नर स्तर के अधिकारी को जिले की जिम्मेदारी दी जाए. वहीं उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को भी निगम क्षेत्र के सुनसान इलाकों में व्यवस्था मजबूत करने का निर्देश दिया है.

अपराध के ग्राफ को लेकर सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि जब तक जिले में अधिकारियों की पोस्टिंग राजनीतिक लाभ के लिए की जाएगी, तब तक अपराध का ग्राफ कम होना मुश्किल है. जरूरत है कि मुख्यमंत्री सच्चे और ईमानदार अधिकारियों को जिले में पोस्टिंग दें, ताकि देवघर में अपराध कम हो सके और लोग शांति से रह सके.


देवघर में लॉ एंड आर्डर को लेकर जिले के सीसीआर डीएसपी लक्ष्मण प्रसाद बताते हैं कि जो भी घटनाएं हो रही है उनकी समुचित जांच की जा रही है. मालूम हो कि देवघर जिले में लगातार हत्याएं और छिनतई की घटना देखने को मिल रही है. ऐसे में राज्य सरकार पर विपक्ष और भाजपा लगातार निशाना साधते नजर आ रही है. अब देखने वाली बात होगी कि सांसद की नाराजगी के बाद देवघर में जिला प्रशासन अपराध को रोकने में कितना सफल हो पाती है.

ये भी पढ़ें- देवघर में शिव बारात पर राजनीति गर्म, बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने कहा- आयोजन के बाद जाउंगा कोर्ट

देवघर में अपराधियों का बढ़ रहा मनोबल! कहीं पुलिसकर्मी पर हो रहे हैं हमले तो कहीं आम लोगों की हत्या

देवघर के मधुपुर में बम मारकर शिक्षक की हत्या, आक्रोशित लोगों किया सड़क जाम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.