ETV Bharat / state

महाकुंभ को लेकर धनबाद स्टेशन पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, भीड़ को कंट्रोल करने में जुटा प्रशासन - MAHA KUMBH 2025

महाकुंभ को लेकर धनबाद स्टेशन पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है. जिला और रेल प्रशासन भीड़ को नियंत्रित करने में जुटा हुआ है.

Maha kumbh 2025
स्टेशन का निरीक्षण करतीं डीसी माधवी मिश्रा (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 20, 2025, 12:21 PM IST

धनबाद: महाकुंभ में 26 फरवरी को महाशिवरात्रि पर होने वाले अंतिम अमृत स्नान में शामिल होने के लिए लोगों की भारी भीड़ प्रयागराज के लिए रवाना हो रही है. ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ थमने का नाम नहीं ले रही है. धनबाद स्टेशन पर भी बुधवार की रात महाकुंभ जाने वाले यात्रियों की भारी भीड़ उमड़ी. प्लेटफॉर्म पर क्षमता से अधिक यात्री दिखे.

इसे नियंत्रित करने के लिए जिला प्रशासन और रेल प्रशासन को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. प्लेटफॉर्म पर रस्सी लगाकर भीड़ को नियंत्रित किया गया. कोई दुर्घटना न हो और भीड़ में अफरातफरी न मचे, इसके लिए रेल और जिला प्रशासन सक्रिय रहे. आरपीएफ के जवान स्टेशन पर माइकिंग के जरिए यात्रियों को सुरक्षा के प्रति आगाह करते नजर आए.

स्टेशन का निरीक्षण करती डीसी माधवी मिश्रा (ईटीवी भारत)

महाकुंभ में यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए डीसी माधवी मिश्रा ने धनबाद स्टेशन का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से भीड़ को नियंत्रित करने और यात्री सुविधा के लिए क्या उपाय किए जा सकते हैं, इस पर चर्चा की और निर्देश भी दिए.

डीसी ने कहा कि धनबाद स्टेशन और गोमो स्टेशन पर व्यवस्था सुचारू रूप से चल रही है. यात्रियों की भीड़ बढ़ने पर उसे नियंत्रित करने के लिए जो भी कदम उठाने होंगे, उस पर भी चर्चा की गई है. रेल पुलिस, आरपीएफ धनबाद पुलिस के सहयोग से सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की जा रही है. जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त बल की भी तैनाती की जाएगी.

डीसी के निरीक्षण के मौके पर आरपीएफ कमांडेंट अनुराग मीणा ने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था के लिए बलों की संख्या बढ़ाई जा रही है. यात्रियों को भी जागरूक किया जा रहा है. साथ ही जमुआ की घटना को देखते हुए उन्होंने यात्रियों से भी अपील की है कि ट्रेन छूटने पर यात्री घबराएं नहीं और रेलवे की संपत्ति को नुकसान न पहुंचाएं. भीड़ बढ़ने पर रेलवे तत्काल प्रयागराज के लिए ट्रेन भी चला रहा है.

यह भी पढ़ें:

महाकुंभ भगदड़ में हुई मौतों को लेकर झारखंड के मंत्री का चौंकाने वाला बयान, बीजेपी ने दिया करारा जवाब

महाकुंभ जा रही गोड्डा-दिल्ली ट्रेन का नहीं खुला गेट, यात्रियों ने ट्रैक पर किया प्रदर्शन, 40 मिनट तक यातायात रहा ठप

महाकुंभ को लेकर हजारों श्रद्धालु पहुंचे रेलवे स्टेशन, डालटनगंज से शुरू हुई स्पेशल ट्रेन, पुलिस के सीनियर अधिकारी तैनात

धनबाद: महाकुंभ में 26 फरवरी को महाशिवरात्रि पर होने वाले अंतिम अमृत स्नान में शामिल होने के लिए लोगों की भारी भीड़ प्रयागराज के लिए रवाना हो रही है. ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ थमने का नाम नहीं ले रही है. धनबाद स्टेशन पर भी बुधवार की रात महाकुंभ जाने वाले यात्रियों की भारी भीड़ उमड़ी. प्लेटफॉर्म पर क्षमता से अधिक यात्री दिखे.

इसे नियंत्रित करने के लिए जिला प्रशासन और रेल प्रशासन को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. प्लेटफॉर्म पर रस्सी लगाकर भीड़ को नियंत्रित किया गया. कोई दुर्घटना न हो और भीड़ में अफरातफरी न मचे, इसके लिए रेल और जिला प्रशासन सक्रिय रहे. आरपीएफ के जवान स्टेशन पर माइकिंग के जरिए यात्रियों को सुरक्षा के प्रति आगाह करते नजर आए.

स्टेशन का निरीक्षण करती डीसी माधवी मिश्रा (ईटीवी भारत)

महाकुंभ में यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए डीसी माधवी मिश्रा ने धनबाद स्टेशन का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से भीड़ को नियंत्रित करने और यात्री सुविधा के लिए क्या उपाय किए जा सकते हैं, इस पर चर्चा की और निर्देश भी दिए.

डीसी ने कहा कि धनबाद स्टेशन और गोमो स्टेशन पर व्यवस्था सुचारू रूप से चल रही है. यात्रियों की भीड़ बढ़ने पर उसे नियंत्रित करने के लिए जो भी कदम उठाने होंगे, उस पर भी चर्चा की गई है. रेल पुलिस, आरपीएफ धनबाद पुलिस के सहयोग से सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की जा रही है. जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त बल की भी तैनाती की जाएगी.

डीसी के निरीक्षण के मौके पर आरपीएफ कमांडेंट अनुराग मीणा ने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था के लिए बलों की संख्या बढ़ाई जा रही है. यात्रियों को भी जागरूक किया जा रहा है. साथ ही जमुआ की घटना को देखते हुए उन्होंने यात्रियों से भी अपील की है कि ट्रेन छूटने पर यात्री घबराएं नहीं और रेलवे की संपत्ति को नुकसान न पहुंचाएं. भीड़ बढ़ने पर रेलवे तत्काल प्रयागराज के लिए ट्रेन भी चला रहा है.

यह भी पढ़ें:

महाकुंभ भगदड़ में हुई मौतों को लेकर झारखंड के मंत्री का चौंकाने वाला बयान, बीजेपी ने दिया करारा जवाब

महाकुंभ जा रही गोड्डा-दिल्ली ट्रेन का नहीं खुला गेट, यात्रियों ने ट्रैक पर किया प्रदर्शन, 40 मिनट तक यातायात रहा ठप

महाकुंभ को लेकर हजारों श्रद्धालु पहुंचे रेलवे स्टेशन, डालटनगंज से शुरू हुई स्पेशल ट्रेन, पुलिस के सीनियर अधिकारी तैनात

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.