चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिले में लगातार नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं. सारंडा स्थित गुआ थाना क्षेत्र के गंगदा के समीप जंगली पहाड़ी में जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए नक्सलियों ने साजिश रची थी. नक्सलियों के द्वारा पूर्व में लगाए गए 2 IED बम को जवानों ने बरामद किया. बरामद IED को सुरक्षा के दृष्टिकोण से एसओपी का पालन करते हुए उसी स्थान पर बम निरोधक दस्ता के सहायता से विनिष्ट कर दिया गया है.
जानकारी देते हुए पश्चिम सिंहभूम जिले के पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने बताया कि प्रतिबंधित भाकपा माओवादी नक्सली संगठन के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा, अनमोल, मोछु, अनल, असीम मंडल, अजय महतो, सागेन अंगरिया, अश्विन के अपने दस्ता सदस्यों के साथ सारंडा व कोल्हान क्षेत्र में विध्वंसक गतिविधि के लिए भ्रमणशील होने की सूचना मिली थी. जिसके आलोक में चाईबासा पुलिस, कोबरा 209 बटालियन, झारखंड जगुआर और सीआरपीएफ 60बटालियन, 197बटालियन, 174बटालियन, 193बटालियन, 134बटालियन, 26बटालियन की एक संयुक्त टीम गठित कर लगातार अभियान संचालित किया जा रहा है.
एसपी ने बताया कि सूचना के आलोक में 17 फरवरी को एक संयुक्त अभियान गुआ थाना के आस-पास पहाड़ी जंगली क्षेत्र में प्रारंभ किया गया है. अग्रतर सर्च अभियान के दौरान सोमवार को गुआ थानांतर्गत गंगदा के समीप जंगली पहाड़ी क्षेत्र से दो IED एक 20 किलो का और दूसरा 5 किलो का बरामद किया गया. एसपी ने बताया कि क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ लगातार सर्च ऑपरेशन जारी है.
ये भी पढ़ें- नक्सल संगठन में नई बहाली और रीसाइक्लिंग पर लगा ब्रेक, झारखंड में अंतिम सांसें गिन रहा लाल आतंक
क्यों बौखला गया है 15 लाख का इनामी नक्सली नितेश यादव? 70 से अधिक नक्सल हमले को अंजाम देने का है आरोप
कभी झारखंड के थे इनामी नक्सली, ऑपरेशन नई दिशा ने दिखाई राह, अब परिवार संग जी रहे सुकून की जिंदगी