ETV Bharat / entertainment

समय रैना को महाराष्ट्र साइबर सेल से झटका, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बयान दर्ज करने की अर्जी खारिज, US में हैं कॉमेडियन - SAMAY RAINA

महाराष्ट्र साइबर सेल ने समय रैना की वर्चुअली बयान देने की मांग को खारिज कर दिया है, समय अभी अमेरिका में हैं.

Samay Raina
समय रैना (ANI)
author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Feb 17, 2025, 7:49 PM IST

हैदराबाद: साइबर और इंफॉर्मेशन सिक्योरिटी डिवीजन महाराष्ट्र साइबर ने कॉमेडियन समय रैना के यूट्यूब शो को लेकर दर्ज मामले में वर्चुअली बयान दर्ज करने की रिक्वेस्ट को खारिज कर दिया है और उन्हें 18 फरवरी को एजेंसी के सामने पेश होने को कहा है. एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी. एजेंसी पॉडकास्टर रणवीर अल्लाहबादिया और अन्य के खिलाफ दर्ज मामले की जांच कर रही है.

समय रैना को कल पेश होने का आदेश

अधिकारी ने कहा कि रैना अभी अमेरिका में हैं, उन्होंने वर्चुअली एजेंसी के सामने पेश होने और बयान दर्ज करने का अनुरोध किया था लेकिन एजेंसी ने उनके अनुरोध को खारिज कर दिया है. उन्होंने कहा कि कॉमेडियन को 18 फरवरी को एजेंसी के सामने पेश होने के लिए कहा गया है. इससे पहले, मुंबई पुलिस ने भी रैना को 17 फरवरी से पहले खार पुलिस के सामने पूछताछ के लिए पेश होने को कहा था और उन्होंने विदेश में अपने शो के बारे में उन्हें जानकारी दी थी. पुलिस ने पहले इलाहाबादिया के उनके आवास पर बयान दर्ज करने के अनुरोध को खारिज कर दिया था और उन्हें व्यक्तिगत रूप से पुलिस के समक्ष पेश होने के लिए कहा गया था.

मुंबई और असम पुलिस तथा महाराष्ट्र साइबर ने यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया का बयान अभी तक दर्ज नहीं किया है. महाराष्ट्र साइबर ने इस मामले में बयान दर्ज करने के लिए कम से कम 50 लोगों को तलब किया है. इनमें वे लोग भी शामिल हैं जो उस विवादित शो का हिस्सा था जिसमें रणवीर ने पैरेंट्स पर अश्लील सवाल पूछा था.

अधिकारी ने कहा कि असम पुलिस की एक टीम रविवार को आरोपियों को उनके आवास पर नोटिस देने के बाद रवाना हो गई. उन्होंने कहा कि असम पुलिस ने सभी आरोपियों को गुवाहाटी में व्यक्तिगत रूप से उनके सामने पेश होने को कहा है. उन्होंने कहा कि कई आरोपी बयान दर्ज करने के लिए आए, जिसके बाद असम पुलिस की टीम ने उन्हें भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) की धारा 35 (3) के तहत नोटिस दिया. उन्होंने कहा कि अगर वे गुवाहाटी में पुलिस के सामने पेश होने में विफल रहे, तो टीम उनके मामले में आगे की कार्रवाई के लिए फिर से मुंबई जा सकती है.

यह भी पढ़ें:

हैदराबाद: साइबर और इंफॉर्मेशन सिक्योरिटी डिवीजन महाराष्ट्र साइबर ने कॉमेडियन समय रैना के यूट्यूब शो को लेकर दर्ज मामले में वर्चुअली बयान दर्ज करने की रिक्वेस्ट को खारिज कर दिया है और उन्हें 18 फरवरी को एजेंसी के सामने पेश होने को कहा है. एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी. एजेंसी पॉडकास्टर रणवीर अल्लाहबादिया और अन्य के खिलाफ दर्ज मामले की जांच कर रही है.

समय रैना को कल पेश होने का आदेश

अधिकारी ने कहा कि रैना अभी अमेरिका में हैं, उन्होंने वर्चुअली एजेंसी के सामने पेश होने और बयान दर्ज करने का अनुरोध किया था लेकिन एजेंसी ने उनके अनुरोध को खारिज कर दिया है. उन्होंने कहा कि कॉमेडियन को 18 फरवरी को एजेंसी के सामने पेश होने के लिए कहा गया है. इससे पहले, मुंबई पुलिस ने भी रैना को 17 फरवरी से पहले खार पुलिस के सामने पूछताछ के लिए पेश होने को कहा था और उन्होंने विदेश में अपने शो के बारे में उन्हें जानकारी दी थी. पुलिस ने पहले इलाहाबादिया के उनके आवास पर बयान दर्ज करने के अनुरोध को खारिज कर दिया था और उन्हें व्यक्तिगत रूप से पुलिस के समक्ष पेश होने के लिए कहा गया था.

मुंबई और असम पुलिस तथा महाराष्ट्र साइबर ने यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया का बयान अभी तक दर्ज नहीं किया है. महाराष्ट्र साइबर ने इस मामले में बयान दर्ज करने के लिए कम से कम 50 लोगों को तलब किया है. इनमें वे लोग भी शामिल हैं जो उस विवादित शो का हिस्सा था जिसमें रणवीर ने पैरेंट्स पर अश्लील सवाल पूछा था.

अधिकारी ने कहा कि असम पुलिस की एक टीम रविवार को आरोपियों को उनके आवास पर नोटिस देने के बाद रवाना हो गई. उन्होंने कहा कि असम पुलिस ने सभी आरोपियों को गुवाहाटी में व्यक्तिगत रूप से उनके सामने पेश होने को कहा है. उन्होंने कहा कि कई आरोपी बयान दर्ज करने के लिए आए, जिसके बाद असम पुलिस की टीम ने उन्हें भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) की धारा 35 (3) के तहत नोटिस दिया. उन्होंने कहा कि अगर वे गुवाहाटी में पुलिस के सामने पेश होने में विफल रहे, तो टीम उनके मामले में आगे की कार्रवाई के लिए फिर से मुंबई जा सकती है.

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.