रांचीः महाकुंभ में डुबकी लगाने जाने वालों की भारी भीड़ ट्रेनों में देखी जा रही है. रांची जंक्शन से खुलकर प्रयागराज के रास्ते दिल्ली के आनंद विहार तक जाने वाली ट्रेन का हाल सबसे बुरा है. इस ट्रेन में अतिरिक्त कोच लगाने के बावजूद यात्रियों की भीड़ के आगे यह कम पड़ जा रहा है. हालत यह है कि रविवार को भारी भीड़ के कारण रांची जंक्शन पर कई यात्री बेहोश हो गए थे.
इससे सबक लेते हुए रेल प्रशासन ने सोमवार को रांची जंक्शन पर भारी संख्या में पुलिस बलों के साथ-साथ अधिकारियों को भी तैनात किया. हालांकि रविवार की अपेक्षा सोमवार को यात्रियों की कम भीड़ देखी गई. इसके बावजूद कई ऐसे यात्री जो सामान्य डब्बे में सफर कर प्रयागराज जाना चाह रहे थे, वह नहीं जा पाए. यात्रियों से भरी यह ट्रेन जैसे ही हटिया से रांची स्टेशन पहुंची उसमें चढ़ने के लिए यात्रियों की भीड़ दौड़ पड़ी.
इस दौरान तैनात पुलिस जवानों ने सहायता पहुंचाई और यात्रियों को कतार में रहकर ट्रेन में चढ़ने की नसीहत बराबर देते रहे. स्लीपर और एसी कोच के सामने पुलिस जवान तैनात थे, मगर सामान्य कोच की स्थिति बद से बदतर थी. हालत ऐसी कि पांव रखने की जगह भी सामान्य कोच में नहीं थी. जगह न होने की वजह से झालदा एवं कूच बिहार से आए श्रद्धालु यात्री इस ट्रेन में सफर नहीं कर सके.
ईटीवी भारत संवाददाता भुवन किशोर झा से इन यात्रियों ने बात करते हुए कहा कि भीड़ इतनी कि इसमें सफर करना मुश्किल था, ऐसे में दूसरी ट्रेन से ही सही, मगर महाकुंभ में डुबकी लगाने जरूर जाएंगे. चंद्र देव चौधरी कहते हैं कि सरकार को ज्यादा से ज्यादा स्पेशल ट्रेन चलाना चाहिए था, जिससे अधिक से अधिक लोग कुंभ में स्नान कर सके मगर ऐसा नहीं हुआ. महिला यात्री बीणा को अफसोस है कि उनकी गाड़ी छूट गई और वह प्रयागराज नहीं जा सकी. हालांकि दूसरी गाड़ी में सफर करने के लिए इन लोगों ने घंटों इंतजार करना बेहतर समझा.
ट्रेन में बढ़ाए गए कोच, गाड़ी छूट जाने पर दूसरी गाड़ी से भेजा जाएगाः एडीआरएम
रविवार को हुई अफरा तफरी के बाद रेल प्रशासन ने सबक लेते हुए सोमवार को अधिकारियों को रांची जंक्शन पर तैनात किया. रांची रेल मंडल के एडीआरएम हेमराज मीणा कहते हैं कि जिन यात्रियों की ट्रेन छूट गयी है उन्हें दूसरी गाड़ी में सफर करने के लिए टिकट को मान्य किया गया है.
प्रयागराज जाने के लिए यात्रियों की भीड़ को देखते हुए कई ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाए गए हैं और किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए रेल प्रशासन पूरी तरह से सजग है. उन्होंने यात्रियों से अपील करते हुए कहा कि रेलवे को सहयोग करें और किसी तरह के अफरातफरी से बचें.
ये भी पढ़ें:
महाकुंभ पहुंचे 'कालीन भैया', पंकज त्रिपाठी ने परिवार संग लगाई आस्था की डुबकी, बोले- ट्रैफिक बहुत...