पटनाःबिहार के पटना में पुलिस ने 8 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई अलग-अलग हुई है. एक मामले में 6 अपराधी गिरफ्तार हुए हैं, ये सभी तेलंगाना से आकर पटना के रामकृष्णा नगर थाना क्षेत्र में लोगों बेवकूफ बना रहे थे. लोन के नाम पर ठगी करते थे. दो अपराधी को पटना के बहादुरपुर से गिरफ्तार किया गया है. ये दोनों साइबर ठग एपीके एप के माध्यम से लोगों को ठगी का शिकार बनाते थे.
"तेलंगाना से आ कर पटना में रह कर अपराध करने वाले 6 साइबर ठग को गिरफ्तार किया गया है. सभी फाइनेंस कंपनी के नाम पर लोगों को चूना लगाते थे. फर्जी विज्ञापन देकर लोगों को फंसाते थे. इसके बाद फर्जी कागजात भी बनाए जा रहे थे. पुलिस ने कई फर्जी कागजात बरामद किए है. वहीं दो अन्य लोगों को गिरफ्तार किया गया है."-राघवेंद्र मणि त्रिपाठी, साइबर डीएसपी
मोबाइल नंबर ट्रेस के बाद कार्रवाईः पुलिस के अनुसार गिरफ्तार ठगों के पास से 32 मोबाइल के साथ इंटरनेट राऊटर के अलावा कई सामान बरामद हुए हैं. साइबर डीएसपी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि राजधानी पटना में कुछ साइबर ठग फर्जी फाइनेंस कंपनी के नाम पर ठगी कर रहे हैं. पुलिस को एक मोबाइल नंबर मिला. इसे ट्रैक कर छापेमारी की. उक्त स्थल पर पहुंचते ही पुलिस के भी होश उड़ गए. पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया. इसका आंकलन किया जा रहा है कि अब तक कितने की ठगी की गयी है.