बलौदाबाजार : आजकल साइबर अपराधी केवल बैंक खाता जानकारी की चोरी तक सीमित नहीं रहे, बल्कि अब वे व्हाट्सएप पर शादी के निमंत्रण पत्र जैसे सामान्य संदेशों के माध्यम से भी धोखाधड़ी कर सकते हैं. वे मोबाइल पर सोशल मीडिया के जरिए शादी का निमंत्रण भेजकर लोगों को ठगने की कोशिश कर रहे हैं.
शादी के डिजिटल इनविटेशन कार्ड से ठगी : जानकारी के मुताबिक, हाल ही में साइबर ठगों का एक नया तरीका सामने आया है, जिसमें ये सोशल मीडिया या व्हाट्सएप पर मैलिशियस (हानिकारक) फाइल्स भेजते हैं. यह देखने में शादी के डिजिटल इनविटेशन कार्ड की तरह होती है, लेकिन असल में वे आपके डिवाइस और डेटा को खतरे में डाल सकती हैं. अनजान नंबर से शादी के निमंत्रण पत्र के रूप में apk फाइल भेजी जाती है. आप जैसे ही इन apk फाइल्स को खोलते हैं, यह अटैचमेंट आपके फोन या डिवाइस में वायरस या मैलवेयर को इंस्टॉल कर सकता है.
शादी का निमंत्रण भले ही एक खुशी का संदेश हो, लेकिन साइबर अपराधी इसे एक जाल के रूप में इस्तेमाल कर रहे हैं. इसलिए हर व्यक्ति को सतर्क रहकर किसी अज्ञात नंबर से आने वाली फाइल या लिंक पर क्लिक करने से बचना चाहिए. : विजय अग्रवाल, एसपी, बलौदाबाजार
Apk फाइल से क्यों है खतरा :इस फाइल को डाउनलोड करने पर आपके डिवाइस से महत्वपूर्ण जानकारी और निजी डेटा चोरी हो सकता है. मैलवेयर का हमले से डिवाइस में अनऑथराइज्ड ऐप्स और वायरस इंस्टॉल हो सकते हैं, जो आपकी जानकारी चुराकर अपराधियों को दे सकते हैं. साइबर ठग इस जानकारी का इस्तेमाल बैंकिंग और अन्य वित्तीय धोखाधड़ी के लिए कर सकते हैं.
संदिग्ध लगने वाले फाइल से रहे सावधान : साइबर पुलिस ने सभी नागरिकों से अपील किया है कि वे ऐसे संदिग्ध लगने वाले संदेशों और अटैचमेंट्स से सतर्क रहें. सोशल मीडिया पर किसी भी अनजान नंबर से मिलने वाले फाइलों को खोलने से बचें. यह आपके व्यक्तिगत डेटा की चोरी करने का एक प्रयास हो सकता है.
साइबर ठगी से ऐसे बचें :साइबर ठगी के इन तरीकों से बचने के लिए आपको मोबाइल इस्तेमाल करने के दौरान विशेष सावधानी बरतनी होगी. अगर आपका सामना किसी भी संदिग्ध गतिविधि से हो तो तुरंत साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करें या www.cybercrime.gov.in पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज करा सकते है.
किसी अनजान नंबर से आने वाले व्हाट्सएप मैसेज या किसी लिंक पर क्लिक करने से बचें.
निमंत्रण के नाम पर भेजे गए अटैचमेंट को डाउनलोड न करें.
अनजान नंबरों से कोई भी फाइल या लिंक डाउनलोड करने से पहले उसकी सत्यता की जांच करें.
अपने ऑनलाइन लेन-देन और व्यक्तिगत जानकारी के बारे में अधिक सतर्क रहें
अगर आपको ऐसा कोई संदिग्ध मैसेज मिलता है, तो तुरंत उसकी जानकारी अपनी नजदीकी साइबर पुलिस को दें.
अपने डिवाइस की सिक्योरिटी सेटिंग्स को अपडेट रखें और एंटीवायरस सॉफ़्टवेयर का उपयोग करें.