दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

हांगकांग से दिल्ली लौटी लेडी का पर्स था इतना हैवी, शक हुआ तो देखने वालों की आंखें फटी रह गई - 42 iphones recovered at IGI Airport - 42 IPHONES RECOVERED AT IGI AIRPORT

IPHONE 16 PRO MAX RECOVERED FROM VANITY BAG: दिल्ली पुलिस के मुताबिक एक महिला जो हांगकांग से दिल्ली आ रही थी. उनके बैग का वजन बहुत ज्यादा लगा तो जांच कराई गई. जिसमें देखा गया कि महिला अपने वैनिटी बैग में टिश्यू में छिपाकर आईफोन 16 प्रो मैक्स छिपा कर लाई है.

एयरपोर्ट पर महिला से 26 आईफोन बरामद
एयरपोर्ट पर महिला से 26 आईफोन बरामद (SOURCE: ETV BHARAT)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 2, 2024, 12:48 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग को बड़ी सफलता मिली है. दरअसल हॉन्ग कॉन्ग से दिल्ली आई एक महिला से कस्टम विभाग ने 42 मोबाइल फोन बरामद किया है जिसमें 26 आईफोन 16 प्रो मैक्स फोन है. कस्टम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार ये महिला हांगकांग से दिल्ली आई थी और जब उसके सामान की जांच की गई तो बड़ी संख्या में उसके बैग से मोबाइल फोन मिलने लगे.

जानकारी के मुताबिक महिला के वैनिटी बैग में महिला ने मोबाइल फोन को छिपाकर रखा था. कस्टम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार महिला ने यह सभी 26 आईफोन अपने वैनिटी बाग में टिशू पेपर में अच्छे तरीके से लपेटकर रखे हुए थे. फिलहाल महिला से लगातार पूछताछ की जा रही है कि वह इतनी बड़ी संख्या में मोबाइल फोन क्यों छुपा कर ला रही थी.

हांगकांग से भारत लाकर बेचना चाहती थी आईफोन !

ऐसी संभावना जताई जा रही है कि ये महिला यात्री हांगकांग से बिना कस्टम ड्यूटी दिए भारत में लाकर मोबाइल फोन को महंगे दाम पर बेचना चाहती थी. दरअसल भारत में इलेक्ट्रॉनिक सामानों पर काफी अधिक कस्टम ड्यूटी लगती है. जिसकी वजह से अक्सर इस तरह के सामानों की तस्करी होती है. वही इस बारे में कस्टम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जांच के दौरान महिला की वैनिटी बैग से इतने मोबाइल फोन बरामद किए गए. कस्टम विभाग के मुताबिक इस मामले में अभी और गहनता से जांच की जा रही है. आई फोन सहित इतनी बड़ी संख्या में मोबाइल फोन मिलने के बाद एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग और सुरक्षा एजेंसियों ने सुरक्षा और कड़ी कर दी है. साथ ही यात्रियों से भी अनुरोध किया है कि वह जांच में सहयोग करें. ताकि इस तरह की घटना को रोकने में मदद मिले.

ये भी पढ़ें-दिल्ली एयरपोर्ट पर चलेगी एयर ट्रेन, टर्मिनल टू टर्मिनल जाना होगा आसान

ये भी पढ़ें-आईजीआई एयरपोर्ट पर रसगुल्ला के डिब्बे में मिला 25 करोड़ का कोकीन

ABOUT THE AUTHOR

...view details