नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में पानी की किल्लत कम होने का नाम नहीं ले रही है. लगातार लोग पानी की तंगी से जूझ रहे हैं. इस कड़ी में तुगलकाबाद विधानसभा क्षेत्र के संजय कॉलोनी इलाके में लोग टैंकर से पानी भरते नजर आए. इस दौरान टैंकर पर लोगों की भारी भीड़ दिखी.
लोगों ने बताया कि यहां पर पानी की गंभीर समस्या है. हम लोगों को पर्याप्त पानी नहीं मिल पा रहा है. जब टैंकर आता है. तो उस पर लोगों की भारी भीड़ एकत्रित होती जाती है, किसी को पानी मिलता है किसी को पानी नहीं मिलता है और जो पानी मिलता है वह हमारे लिए पर्याप्त नहीं होता है.
बता दें दिल्ली के तुगलकाबाद विधानसभा क्षेत्र में बड़ी संख्या में झुग्गी कैंप है, इनमें रहने वाले लोगों को गर्मी के इस मौसम में पानी की गंभीर समस्या से जूझना पड़ रहा है. हालांकि यहां दिल्ली जल बोर्ड की ओर से कैंपों में टैंकर से पानी सप्लाई की जा रही है. लेकिन वह पानी वहां रहने वाले लोगों के लिए पर्याप्त नहीं हो रहा है. लोगों का कहना है कि जो पानी मिल रहा है वह हमारे लिए पर्याप्त नहीं है हमें गर्मी के इस मौसम में काफी दिक्कत हो रही है. गुरुवार को तुगलकाबाद विधानसभा क्षेत्र के ओखला औद्योगिक क्षेत्र फेस 2 इलाके में लोग टैंकर से पानी भरते नजर आए. एक टैंकर पर पानी भरने के लिए दर्जनों लोगों की भीड़ दिखी.