दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

संजय कॉलोनी में लोग पानी को तरसे, एक टैंकर पर लगती है सैंकड़ों लोगों की भीड़ - Water Crisis in Delhi - WATER CRISIS IN DELHI

Water Crisis in sanjay colony: दिल्ली की संजय कॉलोनी में पानी की किल्लत से जनता परेशान है. यहां एक टैंकर पर पानी के लिए भीड़ एकजुट हो जाती है और लोगों को धक्का मुक्की कर पानी भरना पड़ता है.

संजय कॉलोनी में पानी भरने के लिए टैंकर पर दिखी भीड़
संजय कॉलोनी में पानी भरने के लिए टैंकर पर दिखी भीड़ (Source: ETV BHARAT)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jun 13, 2024, 1:34 PM IST

नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में पानी की किल्लत कम होने का नाम नहीं ले रही है. लगातार लोग पानी की तंगी से जूझ रहे हैं. इस कड़ी में तुगलकाबाद विधानसभा क्षेत्र के संजय कॉलोनी इलाके में लोग टैंकर से पानी भरते नजर आए. इस दौरान टैंकर पर लोगों की भारी भीड़ दिखी.

लोगों ने बताया कि यहां पर पानी की गंभीर समस्या है. हम लोगों को पर्याप्त पानी नहीं मिल पा रहा है. जब टैंकर आता है. तो उस पर लोगों की भारी भीड़ एकत्रित होती जाती है, किसी को पानी मिलता है किसी को पानी नहीं मिलता है और जो पानी मिलता है वह हमारे लिए पर्याप्त नहीं होता है.

बता दें दिल्ली के तुगलकाबाद विधानसभा क्षेत्र में बड़ी संख्या में झुग्गी कैंप है, इनमें रहने वाले लोगों को गर्मी के इस मौसम में पानी की गंभीर समस्या से जूझना पड़ रहा है. हालांकि यहां दिल्ली जल बोर्ड की ओर से कैंपों में टैंकर से पानी सप्लाई की जा रही है. लेकिन वह पानी वहां रहने वाले लोगों के लिए पर्याप्त नहीं हो रहा है. लोगों का कहना है कि जो पानी मिल रहा है वह हमारे लिए पर्याप्त नहीं है हमें गर्मी के इस मौसम में काफी दिक्कत हो रही है. गुरुवार को तुगलकाबाद विधानसभा क्षेत्र के ओखला औद्योगिक क्षेत्र फेस 2 इलाके में लोग टैंकर से पानी भरते नजर आए. एक टैंकर पर पानी भरने के लिए दर्जनों लोगों की भीड़ दिखी.

बता दें राजधानी दिल्ली में भीषण पानी की समस्या देखने को मिल रही है, दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी का आरोप है कि दिल्ली के कोटे का पानी राजनीति के तहत हरियाणा सरकार नहीं छोड़ रही है. इसके कारण दिल्ली में पानी की भारी किल्लत हो रही है. यमुना के जलस्तर में गिरावट आई है वहीं पूरे मामले को सुप्रीम कोर्ट ले जाया गया है.

बता दें राजधानी दिल्ली में भीषण गर्मी पड़ रही है, वहीं इस बीच जल संकट उत्पन्न हो गया है. दिल्ली के कई इलाकों में लोगों को पानी की गंभीर समस्या झेलनी पड़ रही है. इस कड़ी में दिल्ली के तुगलकाबाद विधानसभा क्षेत्र के कई कैंपों में रहने वाले लोगों को पानी नहीं मिल पा रहा है.

ये भी पढ़ें-दिल्ली की जल मंत्री आतिशी ने पानी की कालाबाजारी के संबंध में एलजी वीके सक्सेना को लिखा पत्र, जल बोर्ड पर लगाए आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details