देवघर: आज सावन का तीसरा सोमवार है. तीसरी सोमवारी को देवघर जिले के बाबा बैद्यनाथ धाम मंदिर में श्रद्धालुओं की उमड़ती भीड़ देखने को मिली. सोमवार को सुबह से ही मंदिर में बने ज्योतिर्लिंग पर जलाभिषेक करने के लिए श्रद्धालुओं की लंबी लाइन देखने को मिली. श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए यह अनुमान लगाया जा रहा है कि तीसरी सोमवारी के मौके पर करीब तीन लाख से ज्यादा लोग जलाभिषेक करेंगे.
सबसे बड़े कांवर लेकर कोलकाता से पहुंचे देवघर
वहीं, तीसरी सोमवारी को कई अनोखे बम भी देखने को मिले. ऐसे ही एक अनोखे बम कोलकाता से आए, जो अब तक के सबसे बड़े कांवर लेकर बाबा धाम पहुंचे हैं. 15 फिट के इस कांवर में 100 घंटियां, कलश और नागफन लगे हुए हैं. इसे कलकत्ता के दस कांवरियों ने मिलकर देवघर मंदिर लाया और तीसरी सोमवारी को जलाभिषेक किया. बता दें कि सावन की तीसरी सोमवारी बेहद खास है और आज ज्यादा से ज्यादा श्रद्धालु पहुंचकर भगवान भोलेनाथ पर जलाभिषेक कर रहे हैं ताकि भक्तों पर उनका आशीर्वाद बना रहे. वहीं, श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते जिला प्रशासन भी चौकस निगरानी में हैं.